Immigration Bill Passed in Lok Sabha : आज बुधवार को लोकसभा में इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पर अमित शाह ने चर्चा के की। इस बिल पर चर्चा के बाद अमित शाह ने बिल के प्रावधानों पर विस्तार से जवाब भी दिया। अमित शाह ने कहा कि भारत में आने के लिए वैध पासपोर्ट और वैध वीजा अनिवार्य होगा। लोकसभा में ‘आव्रजन विधेयक पारित’ होनल गया है। अब देश में कोई भी विदेशी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही एंट्री ले पायेगा। अमित शाह ने कहा देश कोई धर्मशाला नहीं है। देश में बिना दस्तावेजों के प्रवेश करने और रहने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।
लोकसभा से पारित हुआ आव्रजन विधेयक | Immigration Bill passed
गुरुवार को लोकसभा में अमित शाह के जवाब के बाद 6:20 बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आव्रजन विधेयक को पारित करने का ऐलान किया। बिल्कुल पारित करने से पहले ओम बिरला ने विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों पर मतदान की औपचारिकताएं पूरी की। इसके बाद ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों की तरफ से परेश अधिकांश संशोधन भी खारिज किया। इसके बाद आव्रजन विधेयक को लोकसभा में पारित कर दिया गया।
आव्रजन विधायक आने से क्या बदलेगा?
देश में आव्रजन विधायक लागू होने के बाद बाहर से आने वाले विदेशियों की जांच पड़ताल बढ़ जाएगी। यह विधेयक भारत में प्रवेश करने वाले विदेशियों के लिए ही लाया गया है। देश में आव्रजन विधेयक लागू होते ही बिना कागजात के भारत में प्रवेश करने पर कानून सम्मत तरीके से विदेशियों को सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विधेयक पारित होने से पहले अपने जवानों में बताया कि देश में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर घुसने व रहने वाले व्यक्ति पर कानून सम्मत तरीके से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार के पास दस्तावेजों की जांच का पूरा अधिकार है।
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “जाली दस्तावेजों के लिए कड़ी सजा के प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वीजा की अवधि खत्म होने पर भी देश में रहने वालों को ट्रैक किया जाएगा।
इमिग्रेशन कोई आइसोलेटेड मुद्दा नहीं
लोकसभा में सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इमिग्रेशन कोई आइसोलेटेड मुद्दा नहीं है। देश की सीमा में कौन आता है, कब आता है, कितनी अवधि तक आता है और किस उद्देश्य से आता है, यह जानने का अधिकार देश की सरकार के पास है। ऐसा करना सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। पश्चिम बंगाल में 2026 का विधानसभा चुनाव जीतने का दावा करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि 450 किलोमीटर की सीमा राज्य सरकार की कृपादृष्टि के कारण अभी तक असुरक्षित है, लेकिन ऐसा लंबे समय तक नहीं चलेगा। शाह ने कहा कि वे खुद 10 बार पत्र भेजकर राज्य सरकार से अपील कर चुके हैं, लेकिन सहयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घुसपैठ करने,रखती है, उन्हें आधार कार्ड दिए जाते हैं। इन कारणों से देश की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं।”
Also Read : CM Yogi Hindu Muslim Controversy : 9 मिनट हवा में लटका रहा सीएम योगी का राजकीय विमान, जानिए वजह