IMD Severe Rainfall Alert In Hindi | मानसून की विदाई के बावजूद मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। India Meteorological Department (IMD) ने शनिवार को Orange Alert जारी करते हुए
Andhra Pradesh, Coastal Karnataka, Gujarat, Jharkhand, Madhya Pradesh, South Interior Karnataka, Tamil Nadu, Puducherry, Karaikal, West Bengal और Sikkim जैसे राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी (Heavy Rain Warning) है।
यह भी पढ़ें: CSBC Bihar Police Result 2025 | 13 लाख अभ्यर्थियों में से 99690 पास, csbc.bih.nic.in पर ऐसे चेक करें RESULT
मौसम विभाग के अनुसार यह अलर्ट अगले तीन से चार दिनों तक प्रभावी रहेगा, जिसमें Central Maharashtra, Marathwada, Odisha, Konkan और Goa में भारी से Very Heavy Rain, तथा कुछ स्थानों पर Extremely Heavy Rain की संभावना जताई गई है।
IMD के अनुसार, यह बारिश Low Pressure Area और मानसून की अवशेष गतिविधियों (Remnant Monsoon Activities) के कारण हो रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि कई इलाकों में 24 घंटों में 100-150 मिमी तक वर्षा दर्ज की जा सकती है, जो बाढ़ और जलभराव का कारण बन सकती है।
Andhra Pradesh के तटीय क्षेत्रों, Bihar, Jharkhand, Rayalaseema, Telangana, West Bengal, Sikkim और Chhattisgarh में 30 सितंबर तक गरज-चमक के साथ बिजली कड़कने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) की भी आशंका है। इसके अलावा, Andaman & Nicobar Islands में भी समान मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 का ये सीन सेंसर बोर्ड ने काट दिया
पिछले कुछ दिनों में ही दक्षिण भारत के कई जिलों में भारी वर्षा से फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, और अब यह अलर्ट किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है। राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं; आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जबकि महाराष्ट्र में राहत कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

