IMD Rain Alert in UP : इस साल मानसून नेसमय से पहले ही मई माह में एंट्री ले ली है। जिसके चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक देश भर में मौसम ने अपने मिजाज बदल लिए हैं। पूरे उत्तर भारत में बारिश और आंधी-तूफान ने कहर मचा रखा है। दक्षिण भारत में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। यही हाल उत्तर प्रदेश का भी है। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश में बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है। IMD ने यूपी के 70 जिलों में बारिश व तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं ने बदला मौसम | IMD Rain Alert in UP
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश, गरज-चमक, आंधी और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 25 से 26 मई और 27 मई से 31 मई तक उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में भारी बारिश व आंधी की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी जो तूफान में तब्दील हो सकती हैं।
यूपी के इन 70 जिलों में अलर्ट जारी | Weather Update UP
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के जिन 70 जिलों में बारिश और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है, उनमें वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, बरेली, अयोध्या, कानपुर और प्रयागराज शामिल हैं। इन जिलों में आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD ने बताई मौसम बदलने की वजह
लखनऊ स्थित मौसम वैज्ञानिकों (IMD) का कहना है कि उत्तर प्रदेश में आगामी चार दिन काफ़ी भारी रहेंगे। क्योंकि मध्य प्रदेश और बिहार में बने कम दबाव के क्षेत्र और अफगानिस्तान की तरफ से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पड़ रहा है। इस वजह से बिजली, बादल और तेज हवाओं का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
यूपी के कई जिलों में बारिश और आंधी से भारी तबाही
जहां एक और बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में नौतपा का असर कम होता दिख रहा है और मौसम खुशनुमा हो गया है तो वहीं भारी बारिश और आंधी तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी तबाही देखने को मिली है। शनिवार की रात को गाजियाबाद में लगातार हो रही तेज बारिश और आंधी के चलते सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार के कार्यालय कि छत आंधी-तूफ़ान का शिकार हो गई और तेज आंधी के कारण छत भर-भराकर गिर गई। इस दौरान कार्यालय में मौजूद 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मलबे में दबने से मौत हो गई। इसके अलावा, अलीगढ़ जिले में कल से भारी बारिश और आंधी के चलते कई लाखों में पेड़ टूट कर गिर गए हैं और लाइट पल भी उखड़ गए हैं जिससे रास्ते बाधित हो गए हैं। इस कारण अलीगढ़ में बिजली ठप्प है। इसके अलावा भी यूपी में कई जिलों में भारी तबाही मची हुई है।
यह भी पढ़े : Lalu Yadav ने बेटे Tej Pratap Tadav को दी प्यार करने की सजा, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला