IMD Weather Update: मानसून के इंतजार के बीच देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे हैं। आग बरसने वाली इस गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने लोग की टेंशन बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो अभी आने कई दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली। दरअसल आईएमडी ने अगले 4-5 दिनों तक दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हीटवेव (IMD issues heatwave alert) की आशंका जताई गई है। वहीं बारिश की वजह से भूस्खलन जैसी समस्या से जूझ पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: कुवैत से 45 भारतीयों का शव लेकर एयरक्राफ्ट पहुंचा कोच्चि, मरने वालों में 23 केरल शेष अन्य राज्यों के
इन राज्यों में अभी तेज हीटवेव की आशंका
IMD के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों सहित उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और झारखंड के कुछ क्षेत्र में 15 जून को तेज हीटवेव (IMD issues heatwave alert) की स्थिति रहेगी। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 17 जून तक हीटवेव की आशंका जताई गई है। जबकि पूर्वोत्तर राजस्थान, हिमाचल, जम्मू संभाग और ओडिशा में भी 17 जून तक हीटवेव का अलर्ट है। जबकि हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 18 जून को हीटवेव की आशंका जताई गई है।
इस राज्यों में बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप सहित अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 16 से 18 जून के बीच गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं असम और मेघालय में 16 जून तक भारी बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 15 से 18 जून के बीच भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बिहार, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश का अनुमान है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi