Iltija Mufti News: पीडीपी नेता के बयान पर भड़की बीजेपी, जानें क्या कहा इल्तिजा ने

iltija mufti news

Iltija Mufti: इल्तिजा ने कहा कि हिंदुत्व और हिन्दू धर्म में फर्क है. हिंदू तो भारत में सावरकर लेकर आए थे. यह नफरत वाली फिलॉसफी है. जय श्री राम का नारा अब रामराज्य तक सीमित नहीं है. इसका उपयोग अब किसी मुस्लिम को मारने के लिए किया जाता है. बीजेपी नेताओं ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Iltija Mufti News: पीडीपी नेता के बयान पर भड़की बीजेपी, जानें क्या कहा इल्तिजा नेमध्यप्रदेश के रतलाम आए के वीडियो (Iltija Mufti Viral Video) पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने हिंदू धर्म को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारे में गर्मी बढ़ गई है. उनके इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया है. दरअसल पीडीपी नेता ने हिंदुत्व को नफरत फैलाने वाली विचारधारा बताया और आरोप लगाया कि जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल अब हिंसा और लिंचिंग (used for lynching Muslims) के लिए किया जा रहा है. उन्होंने हिंदुत्व को एक बीमारी (Iltija Mufti calls Hindutva a disease) बताते हुए कहा कि इसका इलाज जरुरी है.

BJP leaders demand apology: पीडीपी नेता इल्तिजा ने आगे कहा कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म में फर्क है. हिंदुत्व तो भारत में सावरकर लेकर आए थे. यह नफरत वाली फिलॉसफी है. जय श्री राम का नारा अब रामराज्य तक सीमित नहीं है. इसका उपयोग अब किसी मुस्लिम को मारने के लिए किया जाता है. भाजपा नेताओं ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिंदुत्व देश की संस्कृति है. इल्तिजा को सनातन संस्कृति पढ़नी चाहिए। उन्हें हिंदुत्व-फोबिया हो गया है.

समर्थन में उतरी कांग्रेस

Congress defends distinction between Hindutva and Hinduism: पीडीपी नेता के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने समर्थन करते हुए कहा कि इल्तिजा ने हिन्दू धर्म की तारीफ़ की है. वह उभरती हुई नेता हैं और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए।

कौन हैं इल्तिजा मुफ़्ती?

Who is Iltija Mufti: इल्तिजा मुफ़्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ने राम के नाम पर कथित रूप से मुस्लिम बच्चों के साथ दुर्व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि यह देखकर राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे। हिंदुत्व एक बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *