Illegal recovery is being done in the name of market meeting in Rewa: रीवा नगर निगम क्षेत्र में बाजार बैठकी का ठेका समाप्त हो चुका है, लेकिन किसान, ऑटो चालक व गरीबों से लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
अब जो भी वसूली हो रही है वह नगर निगम के कर्मचारी कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम के कर्मचारी ठेकेदार से दो कदम आगे दिखाई दे रहे हैं, दूर बैठकर गुंडों से अवैध वसूली करा रहे हैं। जिसकी शिकायत होने के बाद न तो पहले कार्रवाई हुई और न ही अब हो रही है। अवैध वसूली से परेशान मंडी अध्यक्ष सहित ऑटो चालकों ने मिलकर पंपलेट लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया है।