सीधी में अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Illegal marijuana cultivation

Illegal marijuana cultivation busted in Sidhi police took major action: सीधी जिले में कुसमी पुलिस ने शनिवार को अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी भूपेश कुमार वैश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम बैगवा में रामसुंदर बैगा के घर पर छापेमारी की। जिसके घर के आंगन में कुएं के पास से 10 गांजे के पौधे बरामद हुए। इन पौधों का कुल वजन 12 किलो 300 ग्राम था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी घर के पीछे से जंगल की ओर भाग निकला।

पुलिस ने पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। घर में मौजूद उसकी पत्नी लीलावती बैगा और गांव की फूलबाई बैगा ने पुष्टि की कि गांजे के पौधे रामसुंदर ने ही लगाए थे। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाया और वीडियोग्राफी कराई। सभी पौधों को उखाड़कर इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन किया गया। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सर्चिंग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *