Site icon SHABD SANCHI

MP: मुरैना में पकड़ी गई अवैध कट्टा फैक्ट्री

morena

morena

Illegal gun factory caught in Morena: वीडियो में एक महिला कट्टे चमकाने के लिए ब्रश से घिस-घिसकर धोते हुए दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान हथियार लेकर भागते हुए महिला के पति शक्तिकपूर सखवार और उसके ससुर बिहारीलाल को पकड़ा।

Illegal gun factory caught in Morena: मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र में एक अवैध कट्टा फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. फैक्ट्री की जानकारी तब हुई जब एक महिला बल्क में ब्रश से कट्टा धो रही थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई. जाँच के बाद पुलिस ने दबिश दी तब इसका खुलासा हुआ. पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता-पुत्र 6 महीने से कट्टा फैक्ट्री संचालित कर रहे थे.

वीडियो में कट्टा धो रही महिला

वीडियो में एक महिला कट्टे चमकाने के लिए ब्रश से घिस-घिसकर धोते हुए दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान हथियार लेकर भागते हुए महिला के पति शक्तिकपूर सखवार और उसके ससुर बिहारीलाल को पकड़ा। पुलिस को शक्ति कपूर के पास एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा सहित कई अर्धनिर्मित हथियार मिले। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो हथियार निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री और उपकरण मिले हैं. इसके बाद महुआ पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। रात लगभग 1 बजे पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आरोपियों से पूछताछ जारी

महुआ थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने बिहारी सखवार को जेल भेज दिया। वहीं आरोपी शक्ति कपूर को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने अवैध हथियारों की सप्लाई कहां-कहां की.

Exit mobile version