Site icon SHABD SANCHI

रीवा शहर से लगे ग्रामीण इलाके में अवैध उत्खनन ने एक ही परिवार के चार युवकों की ले ली जान

Illegal excavation took the lives of four youths of the same family

Illegal excavation took the lives of four youths of the same family

Illegal excavation took the lives of four youths of the same family: रीवा शहर से लगे ग्रामीण इलाके में मिट्टी और पत्थर के अवैध उत्खनन ने आज एक ही परिवार के चार युवकों की जान ले ली। रीवा में इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले भी कई हादसे हुए और कई लोगों की जाने भी गई हैं। लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे होने वाले अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगाई जा सकी। जिसका नतीजा है कि आज एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के बनकुइयां स्थित दादर मोड़ ग्राम मरहा में मिट्टी लोड तेज रफ्तार डंपर ने दो बाइकों में सवार पांच युवकों को कुचल दिया।

हादसे में चार युवकों की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि जिनकी मौत हुई है उसमें शिव बहादुर साकेत, आशीष साकेत, सागर साकेत, आशिक साकेत निवासी बिड़वा शामिल हैं। जबकि सनी साकेत गंभीर रूप से घायल है। ग्रामीणों ने सीधे तौर पर हादसे में युवकों की मौत का जिम्मेदार अवैध उत्खनन को ठहराया है। जिसमें खनिज विभाग की मिली भगत का भी आरोप लगाया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अवैध उत्खनन प्रशासन की अनदेखी के कारण ही हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक यहां से रोजाना 200 से 300 वाहन ओवरलोड होकर गुजरते हैं। लेकिन इन्हें देखने वाला कोई नहीं है। एक साथ चार लोगों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने सहित सड़क निर्माण कराने और अवैध उत्खनन को बंद कराए जाने की मांग की है।

Exit mobile version