Site icon SHABD SANCHI

2 करोड़ रुपए की शासकीय भूमि पर से अवैध अतिक्रमण कब्जे को हटाया गया

bhopal mp news

bhopal mp news

Bhopal MP News: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी तहसील हूजूर विनोद सोनकिया के मार्गदर्शन में तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी एवं राजस्व विभाग की टीम तथा पुलिस बल के सहयोग से ग्राम भानपुर केकडिया स्थित 2:00 एकड़ शासकीय भूमि से सोहेल अली खान द्वारा अवैध रूप से तार फेंसिंग की गई थी जिसे मौके पर हटाया गया।

शनिवार को ग्राम भानपुर केकड़िया में शासकीय भूमि पर ग्राम के बाहर के लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया। ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सेग्रीगेशन सेंटर पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटाया।

चांद मियां द्वारा ग्राम आबादी शासकीय भूमि पर अवैध तार फेंसिंग को हटाया। ग्राम समसगढ़ में मस्जिद के नीचे स्थित शासकीय भूमि से अवैध रूप से बनाए गए स्टोर रूम को हटाया गया।

इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार श्री राकेश पिप्पल एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा ग्राम चांदपुर की शासकीय भूमि खसरा क्र 77/356/2 के 3 हेक्टेयर से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। उक्त सभी अतिक्रमित शासकीय भूमि का अनुमानित मूल्य 2 करोड़ रुपए की शासकीय भूमि पर से अवैध अतिक्रमण कब्जे को हटाया गया।

Exit mobile version