Ikkis Trailer Agastya Nanda as Arun Khetarpal: 1971 के युद्ध के हीरो की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Ikkis Trailer Agastya Nanda as Arun Khetarpal

Ikkis Trailer Agastya Nanda as Arun Khetarpal: बॉलीवुड के शानदार निर्देशक श्री राम राघवन एक बार फिर से ऐसी कहानी के साथ लौटे हैं जिसके ट्रेलर को देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जी हां उनकी आने वाली फिल्म ‘Ikkis’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस मूवी में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त नंदा मुख्य भूमिका में हैं। वे इसमे सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में 21 साल की उम्र में शहीद हो चुके हैं।

Ikkis Trailer Agastya Nanda as Arun Khetarpal
Ikkis Trailer Agastya Nanda as Arun Khetarpal

बता दे फिल्म के ट्रेलर से यह साफ पता चलता है कि यह फिल्म देशभक्ति, बलिदान और मानवीय संवेदनाओं से भरी हुई कहानी है। ट्रेलर में अगस्त नंदा एक फौजी की तरह नजर आते हैं जिनकी आंखों में दृढ़ता, चेहरे पर जिम्मेदारी और संवाद में जोश है। वह मूवी में 17 वीं पुणे हॉर्स रेजीमेंट के टैंक कमांडर की भूमिका में है। अगस्त नंदा की बात करें तो उन्होंने इस किरदार के लिए कई महीनो तक मिलिट्री में ट्रेनिंग ली और खुद को फौजी अनुशासन में ढाला। बॉलीवुड में यह उनकी दूसरी फिल्म है और कहा जा रहा है कि ‘21’ के बाद शायद उनकी इमेज एक गंभीर अभिनेता के रूप में स्थापित हो जाए।

क्या है फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी

फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध के बीच फंसे एक युवा सैनिक की दास्तां है। यह मूवी अरुण खेत्रपाल को केंद्र में रखकर तैयार की गई है। अरुण खेत्रपाल इस युद्ध के समय 21 वर्ष के थे जब उन्होंने अपने टैंक से दुश्मनों के 4 टैंक ध्वस्त किये। इस युद्ध में अरुण खेत्रपाल भारत की रक्षा के लिए शहीद हो गए थे । यह फिल्म केवल युद्ध पर केंद्रित नहीं है बल्कि एक बेटे, दोस्त और सैनिक की भावनाओं को उजागर करती है।

और पढ़ें: The Family Man Season 3: जानिए इस बार किससे भिड़ेंगे मनोज बाजपेई

फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

बता दे यह फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघर में रिलीज होगी। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता बने हैं। इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। इस फिल्म का निर्माण निर्देशक श्री राम राघवन ने किया है और फिल्म का प्रोडक्शन में मैडॉक फिल्म ने संभाला है।

कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ है इसे दर्शकों और समीक्षको दोनों की ही तारीफ मिल रही है। देशभक्ति की फिल्मों के शौकीन दर्शक इसे क्लासिक कल्ट फिल्मों की श्रेणी में शामिल करने को तैयार बैठे हैं। फिल्म का म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल इफेक्ट भी काफी शानदार होने वाले हैं। अब देखना यह होगा की फिल्म रिलीज के बाद आखिर बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *