रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 36 छात्राओं के अश्लील फोटो-वीडियों बनाए जाने का मामला सामने आते ही जहा छात्राओं के होष उड़ गए वही इस मामले से शिक्षा संस्थान में हड़कम्प मच गया। छात्राओं की शिकायत पर आरोपी छात्रा के खिलाफ प्रबंधन एक्शन ले रहा है। मीडिया खबरों के तहत यह मामला रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से आ रहा है। आरोप है कि यहां के एक छात्र ने अपने ही संस्थान की 36 छात्राओं की तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से एडिट कर उन्हें अश्लील रूप में तैयार किया। जब उसके लैपटॉप और मोबाइल की जांच की गई तो छात्राओं के द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए है और आरोपी छात्र के लैपटॉप और मोबाइल में 1000 से ज्यादा फर्जी फोटो और वीडियो पाए गए हैं।
महिला स्टाफ की बनाई गई जांच कमेटी
ट्रिपल आईटी प्रबधंन ने महिला स्टाफ की एक कमेटी बनाई है, जो छात्राओं के इस अश्लील फोटो-वीडियों मामले में तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है, तो वही आरेपी छात्र को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उसके परिजनों को बुलाया गया और छात्र को तत्काल कॉलेज छोड़ने का निर्देश दिए गए है।
ऐसे तैयार करता था फोटो वीडियों
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत आरोपी छात्र पिछले कई महीनों से छात्राओं के अश्लील फोटो-वीडियों बनाने में लगा हुआ था। वह इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक और लिंक्डइन से छात्राओं की प्रोफाइल फोटो डाउनलोड कर उन्हें एआई टूल्स की माध्यम से मॉर्फ करता था। इन तस्वीरों को अश्लील रूप देने के बाद वह उन्हें अपने निजी लैपटॉप और क्लाउड सर्वर पर सेव कर रखता था।