IIFA Awards 2025 : राजस्थान के जयपुर में आयोजित IIFA Awards 2025 में इस बार एक्टर्स और एक्ट्रेस का जलवा देखने को मिला। इस बार इस अवॉर्ड फंक्शन में कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट, शाहरुख खान, करीना कपूर जैसे एक्टर्स मौजूद रहे। लेकिन इन सब में एक कम उम्र की एक्ट्रेस ने सब की लाइमलाइट छीन ली। इस एक्ट्रेस की उम्र महज अभी 17 साल है। छोटी उम्र में ही सक्सेस ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत लिया है। इसका उम्र की एक्ट्रेस के आगे बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस भी फीकी नजर आई।
IIFA Awards 2025 में चमकी नितांशी गोयल
इस बार IIFA Awards 2025 में बॉलीवुड की टॉप एक्टर आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ करीना कपूर को 17 साल की नितांशी गोयल ने बड़ी मात दी। नितांशी ने आइफा अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है। मिताशी गोयल को यह अवार्ड किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनय करने के लिए मिला है। इस फिल्म में नितांशी के किरदार को खूब पसंद किया गया। फिल्म नितांशी गोयल के साथ स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
नितांशी गोयल ने बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ा
एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज से की थी। इसके अलावा वह सीरीज में भी नजर आ चुकी है। इसके बाद नितांशी गोयल ने सिल्वर स्क्रीन पर करियर की शुरुआत की। थपकी प्यार की, पेशवा बाजीराव और इनसाइड एज 2 जैसी फिल्मों में नितांशी गोयल ने काम कर अपना नाम बड़े एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कर लिया।
IIFA में ‘Lapta Ladies’ ने मचाई धूम
IIFA अवॉर्ड्स में सबसे पहले किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। इसके बाद इसी फिल्म के निर्देश किरण राव को भी बेस्ट डायरेक्शन का अवार्ड दिया गया। यही नहीं इस फिल्म की एक्ट्रेस नितांशी गोयल को तो अवार्ड मिला ही इसके साथ ही म्यूजिक से लेकर एडिटिंग तक के अवार्ड भी फिल्म ने अपने नाम कर लिए।

‘लापता लेडीज’ ने जीते 10 IIFA अवॉर्ड्स
बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संपत राय (लापता लेडीज)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज)
बेस्ट स्टोरी (मूल) लोकप्रिय श्रेणी में – बिप्लब गोस्वामी
पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी फिल्म
बता दे कि किरण राव निर्देशित ‘लापता लेडीज’ फिल्म पिछले साल 2024 में 1 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 20.5 करोड़ की कमाई की थी जबकि देश दुनिया भर में इस फिल्म ने 25.26 करोड़ तक की कमाई की। शुरुआत में फिल्म का कलेक्शन काफी कम था लेकिन जैसे-जैसे फिल्म का अवधि बढ़ती गई बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धूम मच गई।