Igor Kirillov: रुसी जनरल की हत्या का गुनहगार पकड़ा गया !

Igor Kirillov: घटना की जांच कर रही रूसी इन्‍वेस्‍टीगेटिव कमेटी ने कहा कि संदिग्‍ध को यूक्रेनी स्‍पेशल सर्विसेज ने हायर किया था और इस हत्‍याकांड को अंजाम देने के लिए रूस भेजा गया था.

यह भी पढ़े :Vidhi Shanghvi: कौन हैं विधि सांघवी? जानें इनका अंबानी से क्या कनेक्शन है

रुस में अब तक की सबसे बड़ी टार्गेटिंग किलिंग के मुख्य संदिग्ध को पकड़ा गया है . रुसी प्रशासन के मुताबिक़ उज्‍बेकिस्‍तान के नागरिक को स्कूटर में कथित तौर पर बम रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दे कि रूसी जनरल इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) और उनके एक सहयोगी की कल मॉस्‍को में एक बम धमाके में मौत हो गई थी. 

गौरतलब है कि इगोर रूस की रेडियोलॉजिकल, बॉयोलॉजिकल और केमिकल प्रोटेक्‍शन फोर्स के प्रमुख थे. कहा जा रहा है कि उनके अपार्टमेंट के बाहर खड़े एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में बम फिट किया गया था और जैसे ही सुबह वह अपने असिस्‍टेंट के साथ बाहर निकले तो विस्‍फोट कर दिया गया. रूसी स्‍टेट मीडिया तास ने रिपोर्ट देते हुए कहा था कि बम में 300 ग्राम उच्‍च स्‍तर का विस्‍फोटक था. 

घटना की जांच कर रही रुस की  इन्‍वेस्‍टीगेटिव कमेटी

घटना की जांच कर रही रुस की  इन्‍वेस्‍टीगेटिव कमेटी ने कहा कि संदिग्‍ध को यूक्रेनी स्‍पेशल सर्विसेज ने हायर किया था और इस हत्‍याकांड को अंजाम देने के लिए रूस भेजा गया था. संदिग्‍ध को एक घर में बना विस्‍फोटक डिवाइस दिया गया था जोकि उसने एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में फिट करके जनरल के घर के बाहर रेजिडेंशियल बिल्डिंग के पास पार्क कर दिया था.

कमेटी ने ये भी कहा कि संदिग्‍ध ने उसके बाद एक कार ली और इगोर की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए उसमें सर्विलांस कैमरे को फिट कर दिया. इस कैमरे की फुटेज को ऑनलाइन ब्रॉडकॉस्‍ट कर दिया गया और आतंकी हरकत को अंजाम देने वालों तक इसको पहुंचाया गया. उनको जब वीडियो सिग्‍नल से पता चला कि जनरल बाहर निकल रहे हैं तो उन्‍होंने दूर बैठकर ही विस्‍फोटक डिवाइस को एक्टिवेट कर बम धमाका कर दिया. कमेटी ने इसके साथ ही कहा कि इस क्राइम को अंजाम देने वाले अन्‍य लोगों की भी पहचान कर ली गई है. 

कौन थे इगोर किरिलोव ?

आपको बता दे कि 54 वर्षीय किरिलोव रूस के अंदर मारे जाने वाले सबसे उच्च रैंकिंग वाले रूसी सैन्य अधिकारी थे. उनकी मौत से सीनियर सैन्य अधिकारियों के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा होने की उम्मीद है. किरिलोव ने रूस के रेडियोधर्मी, रासायनिक और जैविक रक्षा बलों की कमान संभाली, जो विकिरण, रसायनों या जैविक एजेंटों से दूषित वातावरण में सैनिकों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली एक विशेष इकाई थी. किरिलोव शादीशुदा थे और उनके दो बेटे भी हैं. अक्सर सरकारी टेलीविजन पर यूक्रेन पर परमाणु सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने समेत अलग-अलग घटनाओं के बारे में उसे दोषी ठहराते हुए दिखाई देते थे. अक्टूबर में ब्रिटेन ने किरिलोव और उनकी सेना पर पाबंदी लगाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *