आईजी रीवा जोन ने की ‘जन चौपाल आईजी आपके द्वार’ की शुरुआत

IG Rewa Zone started 'Jan Chaupal IG at your doorstep'

IG Rewa Zone started ‘Jan Chaupal IG at your doorstep’: आईजी रीवा जोन गौरव राजपूत द्वारा आम लोगों से सीधे जुड़ने और उनसे समस्याओं को जानने सहित निराकरण के लिए एक नवाचार की शुरुआत की गई है। जिसे नाम दिया गया है ‘जन चौपाल आईजी आपके द्वार’ इसका आयोजन रीवा जोन के समस्त जिलों में किया जायेगा।

पहला कार्यक्रम आज मैहर जिले के ग्राम पहाड़ी में शाम 4 से 5 बजे के बीच आयोजित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आईजी रीवा जोन गौरव राजपूत ने बताया कि इसके माध्यम से समाज में फैले नशा, चरस, गांजा, अफीम, नशीली कप सिरप आदि के कारोबार में कैसे रोकथाम हो, कैसे इन पर प्रभावी कारवाई की जाए इस संबंध में जन चर्चा की जाएगी। साथ ही साइबर फ्रॉडों से लोगों को कैसे बचाया जाए, साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हमें कैसे सतर्क रहना है इस पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र में जो अन्य जन समस्याएं हैं उनका उसी जगह कैसे समाधान हो इन तमाम मुख्य सामाजिक मुद्दों में जन चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *