Site icon SHABD SANCHI

IFFI 2023: क्या है ’75 Creative Minds Of Tomorrow’?

भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह यानि International Film Festival Of India (IFFI) का 54वां फिल्म फेस्टिवल गोवा में 20 नवंबर से शुरू हो गया है. इस महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद इंडोर स्टेडियम में किया गया है. साथ ही उन्होंने घोषणा भी की है कि भारत में फिल्म बनाने के लिए विदेशी फिल्म प्रोडक्शन यूनिट्स के इंसेंटिव में 40% इज़ाफा किया जायेगा, जिससे भारत में फिल्मों की शूटिंग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले और प्रमोशन भी ज्यादा हो. दरअसल, इस आठ दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य भरतीय मंच पर वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों और फिल्मों एवं फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की संस्कृति को प्रदर्शित करना है.

IFFI 2023 में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने परफॉरमेंस से जलवे बिखेरे जिसमें माधुरी दीक्षित, शहीद कपूर, नुसरत भरुचा, श्रिया सरन, पंकज त्रिपाठी, श्रेया घोषाल, शांतनु मोइत्रा आदि शामिल थे. कार्यक्रम की बेतरीन होस्टिंग अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना द्वारा की गई.

IFFI में इन सेलेब्स को मिला पुरस्कार

भारतीय सिनेमा में अपना योगदान देने के लिए माधुरी दीक्षित को सम्मान दिया गया. इसके अलावा जोस लुइस अलकैन, जेरोम पैलार्ड, मिस कैथरीन डुसार्ट और शेखर कपूर को भी सम्मानित किया गया है. इसके अलावा 2022 में आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है, जो इस साल वहीदा रेहमान जी को दिया गया. वहीं, हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अवार्ड किया गया.

क्या है ’75 Creative Minds Of Tomorrow’?

अनुराग ठाकुर ने इस साल के फिल्म फेस्टिवल के 75वें सीएमोटी के बारे में बताते हुए कहा कि ‘यह एक पहल है जिसमें भाग लेने वाले लोगों को एक अच्छा प्रोजेक्ट बनाकर देना है. इन 48 घंटो के बाद कई लोगों के पास यह मौका होगा कि कई कंपनियां उनको हायर करने के लिए तैयार होंगी। यानि वो यहां प्रशिक्षण और शिक्षा लेकर मास्टर क्लास का हिस्सा भी बनेंगे। इसका उद्देश्य मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में अद्वित्य अवसर प्रदान करना है.’

माधुरी दीक्षित ने चार्टबस्टर गानों पर लगाए ठुमके

फिल्म फेस्टिवल की शाम माधुरी दीक्षित ने अपने कई चार्टबस्टर गानों पर ठुमके लगाकर सभी का दिल जीता। इन्होंने ‘डोला रे डोला’, ‘ओ रे पिया’, ‘आजा नचले, और ‘घर मोरे परदेसिया जैसे गानों पर डांस किया। जिसे देखकर पूरा स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा.

Exit mobile version