Jaipur fire accident : याद करो तो दहल जाता है कलेजा,प्रत्यक्षदर्शी ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर

Jaipur fire accident : राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एलपीजी ट्रक और सीएनजी ट्रक के बीच खतरनाक टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक इस आग में एक-एक करके 40 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए। इस दौरान यात्रियों से भरी एक बस भी आग की चपेट में आ गई और उसमें सवार 7 यात्री जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 5 शव और 37 जले हुए लोग जयपुर सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंच चुके हैं।

हर तरफ पड़े थे आग से झुलसे शव। Jaipur fire accident

हादसे के चश्मदीद सुनील ने मीडिया से बात करते हुए पूरी घटना बताई। घटना के बारे में बात करते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “हम राजसमंद से जयपुर आ रहे थे। अचानक हमारी बस के ठीक बगल में धमाका हुआ। हमारे चारों तरफ आग लग गई और बस भी जल गई। उन्होंने आगे बताया कि जब हमने बाहर निकलने की कोशिश की तो पता चला कि मेन गेट बंद है। इसके बाद हम खिड़की तोड़कर बाहर निकले। हमारे साथ 8 से 10 और लोग बाहर निकले। कुछ लोग अंदर रह गए और कुछ लोग जल भी गए।

हादसे में लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल।

आपको बता दें कि आग लगने के बाद चारों तरफ मौत का कहर बरपा रहा था, आग में जल रहे लोग भागते नजर आए। आग की घटना पर जयपुर के DM Jitendra Sonieने बताया, की तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियां इस भीषण विध्वंसक आग की चपेट में आ गईं । आपको बता दें जैसे कि हादसे की सूचना मिली उसके बाद फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा लगातार राहत दिलाने हेतु कार्य किया जा रहा है। आग पर पूरण रूप से काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं। इस घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं।

यह भीषण हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ। Jaipur fire accident

आग लगने की यह घटना सुबह करीब 6 बजे राजस्थान से गुजरने वाले जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई। आग पर काबू पाने के लिए 20-22 दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन ढाई घंटे बाद भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। दोनों ज्वलनशील पदार्थों (एलपीजी और सीएनजी) को ले जा रहे वाहन इस कदर प्रभावित हुए कि कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। तबाही का यह मंजर हाईवे के करीब एक किलोमीटर हिस्से तक फैल गया।

Read Also : http://Jaipur Fire News: कैमिकल टैंकर में भयंकर विस्फोट, जिंदा जले कई लोग, याद आई 2009 की घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *