Site iconSite icon SHABD SANCHI

मेरी बात मानते तो जेल न जाते अरविंद केजरीवाल-अन्ना हजारे

Arvind Kejriwal ArrestArvind Kejriwal Arrest

Arvind Kejriwal Arrest

Arvind Kejriwal Arrest: अन्ना हजारे (Anna Hajare) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ़्तारी पर बड़ा बयान दिया है. इस बीच केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली है.

Anna Hazare on Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे (Anna Hajare) की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने उनकी बात नहीं मणि इसलिए गिरफ्तार हो गए हैं. उन्होंने कहा जब मेरे साथ मनीष सिसोदिया और केजरीवाल थे तो तभी हमने उनसे कहा था कि देश की भलाई पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन इस पर उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अन्ना हजारे ने कहा है कि अब वो केजरीवाल को कोई सलाह नाहीउ देंगे। केजरीवाल ने उनकी बात नहीं मानी है. हजारे ने कहा उनको केजरीवाल की हालत से दुःख नहीं होता। अन्ना हजारे ने आगे कहा- मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल को शराब नीति के संबंध में दो बार चिट्ठी लिखी थी. लेकिन उन्होंने हजारे की बात नहीं मानी और गिरफ्तार हो गए.

केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस नीति को 2021 में लागू किया गया था. इस मामले में केजरीवाल ED के 9 समन को नजरअंदाज कर चुके थे. जिसके बाद 21 मार्च को ED ने उन्हें 10वां समन सौंपा और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

केजरीवाल ने अर्जी वापस ले ली है

इसके बाद ED केजरीवाल को स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश करने वाली है. जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री के हिरासत की मांग की जा सकती है. इससे पहले केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. अपनी गिरफ्तारी को चैलेंजे करते हुए उन्होंने तुरंत सुनवाई की मांग की थी. सुनवाई की अर्जी स्वीकार कर ली गई थी लेकिन सुनवाई से पहले ही केजरीवाल ने अपनी अर्जी वापस ले ली. इस मामले में ED ने अदालत में कैविएट दाखिल किया था. और सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि इस मामले में कोई भी फैसला सुनाने से पहले उनकी बात सुनी जाए.

इस कथित घोटाले के मामले में अभी तक 4 बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. फिर पिछले साल 4 अक्टूबर को ED ने AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. फिर इसी महीने 15 मार्च को ED ने तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी के कविता को भी गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी गिरफ्तार हो गए हैं.

Exit mobile version