Site icon SHABD SANCHI

अधिक Loan Enquiry की तो Credit Score हो जायेगा खराब! जानें कैसे

Loan Enquiry: आज की खबर जानकर आपको भी लगेगा झटका; जी हाँ क्योंकि आपको वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए और लेंडर्स के साथ अच्छा विश्वास बनाने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बनाए रखना जरूरी होता है. अगर आपको कभी इमरजेंसी लोन की आवश्यकता होती है, तो ये तेज और आसान अप्रूवल सुनिश्चित करता है. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर न केवल वित्तीय अनुशासन को दर्शाता है बल्कि आपको कम ब्याज दरों और बेहतर शर्तों पर लोन और क्रेडिट कार्ड दिलाने में मदद करता है.

आखिर कैसे पड़ता है इंपैक्ट

आप भी अक्सर लोन की पूछताछ करते होंगे की कहाँ से कितना मिलेगा कितने प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा. लोन के संबंध में बार-बार पूछताछ करना आपके क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है. एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि कम समय में कई बार लोन या क्रेडिट कार्ड इन्क्वारी करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है और कुछ मामलों में अप्रूवल की संभावना कम हो सकती है.

कैसे करें बचाव

फाइनेंशियल विशेषज्ञों की मानें तो क्रेडिट स्कोर में गिरावट आमतौर पर तब होती है जब लेंडर्स द्वारा पूछताछ शुरू की जाती है. थोड़े समय में कई हार्ड इंक्वायरी होने से लेंडर्स के लिए खतरे की घंटी बज सकती है. ये दर्शाता है कि व्यक्ति क्रेडिट पर अत्यधिक निर्भर हो सकता है या वित्तीय परेशानी का सामना कर रहा है.

कैसे मानी जाएगी हार्ड Enquiry

अगर आप कहीं भी बार बार इंक्वायरी करते हैं की लोन चाहिए फिर वो चेक करेंगे की आपका सिबिल कैसा है, ऐसे में आप जितना ज्यादा जानकारी निकालेंगे उतना इन्हें हार्ड इंक्वायरी के रूप में जाना जाता है. इसके विपरीत, जब व्यक्ति अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करते हैं (जिसे सॉफ्ट इंक्वायरी कहा जाता है), तो आमतौर पर स्कोर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव से कैसे बचें

गौरतलब है कि, थोड़े समय अंतराल में कई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से बचना चाहिए. जी हाँ आपको हमेशा सीधे तौर पर लेंडर्स से संपर्क करने के बजाय विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपना क्रेडिट स्कोर जांचने का प्रयास करें. ये सॉफ्ट इंक्वायरी आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित नहीं करती हैं. लेंडर्स के साथ विश्वास बनाने के लिए किसी को मौजूदा लोन पर एक अच्छी लोन रीपेमेंट हिस्ट्री बनानी चाहिए.

Exit mobile version