Site icon SHABD SANCHI

Making Carrot Barfi: सर्दियों के मौसम में गाजर की बर्फी नहीं खाई तो क्या खाया? जानें बनाने की विधि

Making Carrot Barfi

Making Carrot Barfi

Making Carrot Barfi: सर्दियों के मौसम में गाजर बाजार में बड़ी मात्रा में आने लगती है. ऐसे में लोग इसे अपने घर ले जाकर या तो ऐसे ही खाते हैं या फिर इसका हलवा बनाकर खाना पसंद करते हैं. लेकिन आज हम आपको गाजर का हलवा नहीं बल्कि गाजर की बर्फी (Carrot Barfi) बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां, गाजर का हलवा तो हर कोई बनाता है लेकिन हम आपको गाजर की बर्फी बनाने की विधि बताएंगे. जिसे आप घर पर ही बनाकर मेहमानों और परिवार के सदस्यों को खिलाकर खुश कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं गाजर की बर्फी (Carrot Barfi) बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए और इसे कैसे बनाया जाता है.

गाजर की बर्फी बनाने की सामग्री

ताजी गाजर – आधा किलो
मावा या खोया- करीब 1 कप
काजू पाउडर- आधा कप
फुल क्रीम दूध- 1 कप
कटे हुए काजू
पिस्ता और इलायची पाउडर
घी- 2 चम्मच
चीनी- करीब 1 कप

गाजर की बर्फी बनाने की विधि

Exit mobile version