आज के दौर में जहाँ एक ओर Credit Card बड़े काम की चीज है तो वहीं कुछ जानकारी का अभाव आपको बड़े नुकसान की ओर धकेल देगा. दरअसल Credit card का इस्तेमाल करने के बाद एक निश्चित समय अंदर उसका भुगतान भी करना पड़ता है, और यहीं लोग गलती कर जाते हैं जी हां जब क्रेडिट कार्ड का बिल भरने की बात आती है, तो कुछ लोग पूरा Bill भरने की जगह केवल Minimum amount due ही Payment करते हैं. और यह भूल उन्हें कई तरह से नुकसान दायक हो जाती है चलिए जानते हैं…
Credit card के फायदे
गौरतलब है कि Credit card का उपयोग आजकल बहुत सारे लोग करते हैं. करें भी क्यों ना क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से अनेक तरह के फायदे मिलते हैं. जैसे की क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर कुछ डिस्काउंट ऑफर मिलते हैं कुछ Reward points मिलते हैं और आप इन रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम भी करा सकते हैं. ऐसे में कई तरह के फायदे होते हैं क्रेडिट कार्ड यूज करने पर साथ ही आपको bill payment के लिए एक निश्चित समय मिल जाता है जिसमें आप payment कर सकते हैं. यही कारण है की आजकल लोग इन्हें उपयोग करना पसंद करते हैं.
जानकारी का अभाव
आपने उपयोग और फायदे के बारे में तो जान लिया लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो नए नए में क्रेडिट कार्ड उपयोग में लाते हैं और उन्हें इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होता की वो किस तरह की गलती कर रहे हैं और ना ही उन्हें क्रेडिट कार्ड की भारी भरकम ब्याज का ही अंदाजा होता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जितना फायदेमंद होता है, उतना ही वह नुकसानदायक भी हो सकता है. क्रेडिट कार्ड में विभिन्न माध्यम से आपको नुकसान हो सकता है जैसे आपको bill payment की date की लापरवाही मंहगी पड़ सकती है. तो वहीं मिनिमम balance payment भी खतरनाक हो सकता है.
क्या है Minimum amount due और इसके फायदे नुकसान
जैसा की हमने आपको बताया की Credit Card का Use करने के बाद एक निश्चित समय के अंदर आपको उस बिल को चुकाना होता है.बाद यूजर को क्रेडिट कार्ड का बिल देना होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड आपको बिल दो तरह से पेमेंट करने का विकल्प देते हैं जैसे मान लीजिये आपका बिल हुआ 10000 रुपये तो उस बिल का 5 प्रतिशत भरकर आप अपने बिल की डेट को अगली बिल जनरेट होने की डेट तक बढ़ा सकते हैं. ऐसे में अक्सर लोग जानकारी के अभाव में पूरा बिल भरने की बजाय केवल मिनिमम बिल पेमेंट करते हैं. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड बिल की मिनिमम पेमेंट पूरे बिल का 5 प्रतिशत होती है. ऐसे में आप बिल न भरने पर लगने वाली पेनल्टी से बच सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास पैसे नहीं है, तो आप मिनिमम पेमेंट करके अपने ऊपर लगने वाले पेनल्टी से बच सकते हैं.
Minimum due भरने के नुकसान
अब आती है सबसे बड़ी बात की सुनने में यह तो अच्छा लगा होगा की हमारे पास पैसे नहीं होंगे तो पूरा बिल भरने के बजाय हम यह भरकर डेट आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन इससे होने वाले नुकसान को जानना भी अहम है. इसे भरने से आपको बचे हुए क्रेडिट कार्ड बिल पर आपको मंथली एक्स्ट्रा ब्याज भरनी होगी. जो 3 से 4 प्रतिशत होता है. इसके अलावा इससे आपका Credit score भी खराब होता है.पर बुरा असर पड़ता है. साथ में मिनिमम ड्यू भरने से आप कर्ज जाल में फंस सकते हैं. वहीं भविष्य में आपके क्रेडिट कार्ड से की गई किसी भी नई खरीदारी पर आपको कोई इेटरेस्ट फ्री पीरियड भी नहीं मिलेगा. जी हां इसे भरने से आपके Credit card कंपनी को लगता है की आपके पास पैसे नहीं होते हैं Bill pay करने के इसलिए आपका credit score खराब हो जाता है. साथ ही आपको अतिरिक्त भार भी ब्याज का होने लगता है इसलिए इसे पे करने से पहले सोचना चाहिए.