Site icon SHABD SANCHI

बटेंगे तो कटेंगे , आगरा में गरजे सीएम योगी

आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र ताब सशक्त रहेगा। जब हम एक रहेंगे-नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और बंटेंगे तो कटेंगे.

सोमवार को आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। सीएम ने आगे कहा कि राष्ट्र तब सशक्त रहेगा , जब हम एक रहेंगे नेक रहेंगे। बटेंगे तो कटेंगे। योगी ने आगे कहा बांग्लादेश वाली गलती यहां नहीं करना चाहिए। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे।

CM योगी ने इस दौरान मुगल बादशाह औरंगजेब को दुष्ट बताते हुए कहा कि उसका संबंध भी इसी आगरा से था। उन्होंने आगे कहां कि इसी आगरा में छत्रपति शिवा जी महराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी। उससे कहा था कि तुम ऐसे चूहे की तरह तड़पते रह जाओंगे , लेकिन तुम्हें हिंदुस्तान पर कब्ज़ा नहीं करने देंगे।

सीएम योगी ने कहा ,” राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर का यहीं तो संकल्प था। यहीं कारण है कि उस वक्त की सबसे बड़ी ताकत से टकराने का जज्बा उनके मन में था। बहुत सारे लोग थे , जिन्होंने अग्रेजों और मुगलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. जमींदारी लेने के लिए। कोई पद लेने के लिए। याद रखना उनका नाम इतिहास में ऐसे गुम हो गया , उन्हें कोई पूछता ही नहीं नाम अगर ले रहे हैं तो वीर दुर्गादास राठौर का. आप जाइए राजस्थान, एमपी कितनी श्रद्धा और सम्मान के साथ उनका नाम लिया जाता है. कई जगहों पर उनकी पूजा की जाती है।

सीएम ने दोहराए पीएम मोदी के संकल्प

इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के पांच संकल्प भी दोहराये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करेंगे। एकता और एकात्मकता के लिए कार्य करेंगे। किसी को भी समाज में विद्वेष फैलाने की छूट नहीं देंगे। अपने वीरों और सैनिकों का सम्मान करेंगे। अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करेंगे.जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर तमाम अन्य वादों के आधार पर बांटने वालों से सावधान करेंगे।

Exit mobile version