Site icon SHABD SANCHI

Bihar State Special Status: Nitish Kumar बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए तो अब स्तीफा करें- Lalu Yadav

NITISH KUMAR

NITISH KUMAR

Bihar State Special Status Lalu Yadav News In Hindi: नितीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए तो अब स्तीफा करें- लालू यादवबजट पेश होने से पहले जेडीयू द्वारा सरकार से बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिलवाने की मांग की गयी थी।

इस मांग को एनडीए की सरकार ने ख़ारिज कर दिया। जेडीयू चाहे पक्ष में रही हो या विपक्ष में उसकी मांग हमेशा से ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की ही थी। नितीश कुमार की इस मांग को एनडीए के नहीं मानने के बाद अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नितीश की इस विफलता के चलते उनसे बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा मांग लिया है। जिसको लेकर लालू का लोग समर्थन भी कर रहें है और वरोध भी।

Bihar State Special Status

दरअसल जेडीयू की इस मांग के विरोध में एनडीए गठबंध की सभी पार्टियां थी जो की नितीश की एक बड़ी विफलता है। नितीश ने पुराने समय में का एक वीडियो मिला है जिसमें नितीश कह रहें है कि अगर सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं चाहती तो इसका मतलब ये होगा की वो बिहार का उत्थान नहीं करना चाहती है वो सिर्फ अपना प्रचार करना चाहती है। वीडियो में नितीश ये भी कह रहे थे की हम अभियान करेंगे की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो।

बिहार एक बहुत ही पिछड़ा हुआ हुआ राज्य है जिसके विकास के लिए हमेशा से ही बिहार की सरकारें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के पक्ष में रहती हैं। इसी बात को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने बोला की नितीश कुमार ने कहा था की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, नहीं दिला पाए तो स्तीफा करें। लालू यादव ने ये भी कहा की कुछ भी हो जाए हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाकर रहेंगे।

लालू यादव के इस्तीफे की मांग के विरोध में नितीश के समर्थक कह रहे है की स्तीफा नहीं देंगे, सरकार हमने बहुमत से बनायीं है। इसी बढ़ते हुए विवाद को लेकर कुछ लोग ये भी कह रहें हैं की नितीश कुमार की गरिमा को ठेस पहुंची होगी तो हो सकता है की वो अब एनडीए गठबंधन को छोड़ कर इंडी में शामिल हो जाएँ। लोगों ने ट्वीट करते हुए ये तक लिखा की नितीश चाचा को सरकार ने इज़्ज़त नहीं दी तो अब समय आ गया है की नितीश चाचा को एक बार फिर पलट जाना चाहिए।

Exit mobile version