IEX SHARE PRICE: सरकार के एक फैसले से शेयरों में ताबड़तोड़ गिरावट!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार मार्केट कपलिंग (IEX SHARE PRICE) के प्रस्ताव को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है,,,,

IEX-इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयरों (IEX SHARE PRICE) को लेकर बड़ी खबर आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार मार्केट कपलिंग के प्रस्ताव पर आगे बढ़ी। इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। बाजार में इस खबर का असर देखने को मिला और इसके बाद शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को शेयर 239.37 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 240.50 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर 215 रुपये पर आ गया।

जानिए आखिर क्या है कपलिंग का मामला

फिलहाल 90 फीसदी पावर ट्रेडिंग IEX (IEX SHARE PRICE) के जरिए होती है। अन्य एक्सचेंजों पर व्यापार नगण्य यानि शून्य है। कपलिंग के बाद एक्सचेंज पर अधिक बिजली का कारोबार होगा। दूसरे एक्सचेंजों का कारोबार भी बढ़ेगा। नए पावर एक्सचेंज खोलने का भी अवसर मिलेगा। ऐसे में कंपनी का एकाधिकार कम हो जाएगा। इसीलिए शेयर पर दबाव है.बाजार युग्मन के बाद, विभिन्न बिजली एक्सचेंजों में कोई अलग कीमत की खोज नहीं होगी। सभी एक्सचेंजों पर सभी खरीद और बिक्री ऑर्डर एमसीओ के माध्यम से एक साथ संसाधित किए जाएंगे। एमसीओ यानी मार्केट कपलिंग ऑपरेटर प्रत्येक बोली क्षेत्र के लिए एक कीमत तय करेगा।

IEX SHARE PRICE ऐसे हुए तय

हाल ही में विभिन्न एक्सचेंजों में अलग-अलग खरीद और बिक्री के ऑर्डर हैं। हर एक्सचेंज में कीमत की खोज अलग-अलग होती है। इसमें बिजली दर निर्धारण की प्रक्रिया काफी जटिल है। फिलहाल 3 पावर एक्सचेंजों में प्राइस डिस्कवरी की संख्या 288 तक है। डिकॉउलिंग से बिजली की कीमत निर्धारण में एकरूपता आएगी। ट्रांसमिशन लाइनों का बेहतर उपयोग किया जा सकता है। पावर एक्सचेंज में अधिक बिजली का व्यापार किया जा सकता है।

IEX SHARE PRICE पर सरकार का कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार मार्केट कपलिंग (IEX SHARE PRICE) के प्रस्ताव को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है। बिजली मंत्रालय ने ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया (ग्रिड-इंडिया) से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट का अध्ययन तय समय पर पूरा हो जाए। बिजली मंत्रालय वित्तीय वर्ष 2025 के अंत या अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत तक नई प्रणाली लागू करने की भी योजना बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *