Idli Kadai OTT Release: धनुष की हाल में ही रिलीज हुई फिल्म इडली कढ़ाई OTT पर रिलीज के लिए तैयार हो चुकी है। नेटफ्लिक्स में इडली कढ़ाई का ट्रेलर विभिन्न भाषाओं में जारी करके उसकी रिलीज डेट बता दी गई है। मालूम हो कि धनुष ने जब घोषणा की थी कि वह इडली कढ़ाई से डायरेक्शन की तरफ से एक बार फिर से लौट रहे हैं, तब लोगों को नहीं पता था कि उनकी आने वाली फिल्म बहुत ही साधारण और जमीन से जुड़ी होने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर फेल क्या OTT पर दिखायेगी कमाल?
100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म इडली कड़ाई बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, जैसी उम्मीद धनुष के फैंस ने लगाई थी। तमिल बॉक्स ऑफिस पर इडली कड़ाई ने सिर्फ 70 करोड रुपए के आसपास की कमाई की थी। हालांकि फिल्म के रिव्यूज बहुत अच्छे आए थे और इसे कई दर्शकों ने बहुत अच्छी फिल्म कहा था।
जहां एक तरफ थिएटर में दर्शक इस फिल्म को देखने नहीं जा रहे थे, वहीं सोशल मीडिया पर जो दर्शक इस फिल्म को देखकर आ रहे थे वह इसकी काफ़ी तारीफ कर रहे थे। ऐसे में मेकर्स इस नतीजे पर पहुंचे कि उन्होंने फिल्म की मार्केटिंग सही से नहीं की। फिल्म को जिस दशक वर्ग को देखने थिएटर में जाना था, उस दर्शक वर्ग तक यह फिल्म पहुंच ही नहीं पाई।
और पढ़ें: संदीप वांगा की स्पिरिट में विवेक ओबरॉय की एंट्री ने बढ़ाया तापमान
नेटफ्लिक्स पर हिंदी समेत अन्य भाषाओं में होगी रिलीज़
जब धनुष ने इडली कड़ाई के राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे तब नेटफ्लिक्स ने अपनी मार्केटिंग टीम को फिल्म दिखाई।
नेटफ्लिक्स की मार्केटिंग टीम ने इस फिल्म को अनेक भाषाओं में डब करने का सुझाव दिया। इसके बाद फिल्म अब रिलीज के लिए तैयार है और वह हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ 29 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स में रिलीज की जा रही है। यह बहुत ही सरप्राइजिंग है , क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया था।
मेकर्स मानना था यह फिल्म पूरी तरह से तमिल संस्कृत में रची बसी है और उससे बाहर के दर्शक जुड़ नहीं पाएंगे। वहीं नेटफ्लिक्स की मार्केटिंग टीम का कहना था जिस तरह से कांतारा फिल्म से पूरा देश एक साथ कनेक्ट कर गया वैसे ही इडली कड़ाई की अपील भी राष्ट्रीय है ना कि क्षेत्रीय।
अब धनुष की यह फिल्म ओटीटी पर क्या कमाल करेगी, यह तो 29 अक्टूबर को पता चलेगा। फिलहाल इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है।

