Bijapur: बीजापुर के कुटरु मार्ग में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों के एक वाहन को उड़ा दिया है। हादसे में आठ जवानों के शहीद होने की खबर है।
Chattisgarh Bijapur News: छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के कुटरु मार्ग में जवानों को लेकर जा रहे वाहन पर नक्सलियों ब्लास्ट कर दिया है। इस हमले में 8 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। बस्तर रेंज के IG ने ब्लास्ट की घटना की पुष्टि की है। हालांकि शहीद जवानों की सही संख्या की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि सभी जवान नक्सल ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे, इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर कुटरु मार्ग में आईईडी ब्लास्ट किया है। बताया जा रहा है कि लगभग तीन किलो का आईडी विस्फोटक था जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। बस्तर आईजीपी सुंदर राज पी. ने आठ जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है। इस हमले में घायलों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है। घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं. जिसकी वजह से वह घात लगाकर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फ़िराक में लगे हुए हैं.
सोमवार को बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में बख्तरबंद गाड़ी ब्लास्ट के चपेट में आई है। घटना में यह भी खबर आ रही है कि कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. वहीं शनिवार देर रात अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक DRG जवान सन्नू कारम शहीद हो गए थे। वहीं, जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों को भी मार गिराया था।
3 दिन पहले 3 नक्सली ढेर
3 दिन पहले ही गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल के जंगल में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने नक्सलियों को घेरा लिया था। ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लगभग 300 जवान ऑपरेशन में शामिल थे।जवानों ने ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी घेराबंदी कर रखी थी, जिससे नक्सलियों को भागने का कोई मौका नहीं मिला। मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की थी।