ICICI Bank Minimum Account Balance: हाल ही में ICICI Bank के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा बदलाव किया गया है जिसने बैंक के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है बैंक ने मेट्रो और शहरी क्षेत्र में ICICI Bank Minimum Account Balance को घटकर ₹15000 कर दिया है। यह कदम उसे समय लाया गया है जब कुछ दिन पहले बैंक ने इसे ₹50000 तक बढ़ाने का फैसला किया था जिस पर ग्राहकों की बहुत कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई है।
क्यों हुआ बदलाव?
1 अगस्त 2025 से नए बचत खातों के लिए बैंक ने न्यूनतम बैलेंस ₹50,000 अब तय कर दिया है जिसका असर मेट्रो और बड़े शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों पर पड़ने वाला है। सोशल मीडिया और ग्राहक फीडबैक के जरिये इसका विरोध किया जा रहा है। जिसके बाद बैंक को अपना फैसला बदलना पड़ेगा।
बैंक के द्वारा शुरू किए जाने वाले नए नियम के अनुसार मेट्रो और शहरी क्षेत्र में ₹15000, अर्धशहरी क्षेत्र में 7500 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ₹2500 का न्यूनतम अकाउंट बैलेंस कर दिया गया है।
किन खातों को छूट
हालांकि बैंक के द्वारा दिए गए नियम में छूट का नियम भी है ये बदलाव सभी लोगों पर लागू नहीं होगा। निम्नलिखित खाता धारक को इससे छूट दी गई है।
- जिन लोगों का सैलरी अकाउंट है।
- 60 साल से अधिक उम्र के पेंशन धारक व वरिष्ठ नागरिक को छूट मिली है।
- पीएम जनधन खाते वाले लोगों को छूट मिली है।
- दिव्यांग लोगों के खातों को भी छूट मिलेगी।
- 31 जुलाई 2025 से पहले खोले गए सभी खाते इस छूट के अंतर्गत रहेंगे।
और पढ़ें: Minimum Balance Rule in Banks: जानिए HDFC, SBI और अन्य बैंकों के नए नियम
जुर्माना कितना लगेगा?
अगर ग्राहकों के द्वारा ICICI Bank Minimum Account Balance को बैंकों में बने नहीं रखा गया तो बैंक 6% का चार्ज कटेगा या फिर अधिकतम ₹500 का पेनल्टी ग्राहक पर लगाएगी जो भी कम हो। यह नियम सभी प्रकार के नए खातों पर लागू होने वाला है।
इस बदलाव के होने से बैंकों के ग्राहकों पर फाइनेंशियल वॉच काम होगा पहले ₹50000 का न्यूनतम बैलेंस रखना कई लोगों के लिए मुश्किल हो गया था खास तौर पर जब अन्य बड़े बैंक कम बैलेंस या बिना बैलेंस के खाते भी उपलब्ध कराते हैं। ऐसे में ₹15000 की सीमा एक संतुलित बैलेंस के लिए सुविधाजनक होगी।