Site icon SHABD SANCHI

इंदौर हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन छुट्रटी से पहले आइसक्रीम पार्टी, 64 सालों से चली आ रही परंपरा

इंदौर। एमपी के इंदौर हाईकोर्ट में सोमवार को आइसक्रीम पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें जज और अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। सभी ने आइसक्रीम एवं अन्य ठंडे प्रदार्थो का स्वाद लिए। इस बार पार्टी में आइसक्रीम के अलावा बर्फ का गोला, तरबूज भी परोसा गया। जानकारी के तहत यह पार्टी बार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की जाती है। जिसमें खंडपीठ के ज्यादातर न्यायमूर्ति एवं अधिवक्ता हिस्सा लेते है।

1961 में शुरू हुई थी यह पार्टी

जो जानकारी आ रही है उसके तहत ग्रीष्मकालीन छुट्रटी से पहले पार्टी की शुरूआत 1961 में हुई थी। यह पंरपरा 64 वर्षो से चली आ रही है और इस वर्ष भी कायम रही। बार एसोसिएशन ने गर्मी की छुट्टी से पहले आइसक्रीम पार्टी का आयोजन किया। यह पार्टी इतनी सफल हुई कि बाद में इसकी परंपरा नहीं टूटी। कोरोनाकाल के दो साल तक इस पार्टी पर विराम लगा रहा, लेकिन बाद में फिर इसे शुरू कर दिया गया। गर्मी की छुट्रटी शुरू होने के पहले यानि कार्य दिवस के अंतिम दिन यह पार्टी आयोजित होती है।

Exit mobile version