Ice Age 6 Release Date: 10 साल बाद रिलीज हो रही “Ice Age 6”, “Mahavatar Narsimha” को दे सकती है टक्कर ?

Ice Age 6 Release Date

Ice Age 6 Release Date: बच्चो और युवाओं की Much awaited animation movie Ice Age का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन दर्शकों का ये इंतज़ार ख़त्म हो गया है. 10 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद ये फिल्म अब 5 फरवरी 2027 को रिलीज हो रही है ये फिल्म का छटवां सीजन है. इस बार फिल्म का नाम है ‘आइस एज: बॉयलिंग पॉइंट’ (Ice Age: Boiling Point), पहले यह फिल्म दिसंबर 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे दो महीने आगे बढ़ाया गया है.

नई फिल्म में नयी स्टोरी के साथ होगा नया रोमांच

Ice Age 6 में मैनी (Manny), सिड (Sid), डिएगो (Diego), एली (Ellie), और स्क्रैट (Scrat) की गैंग एक बार फिर नए रोमांच के साथ लौट रही है। इस बार कहानी डायनासोर और ज्वालामुखी से भरे ‘लॉस्ट वर्ल्ड’ (Lost World) में ले जाएगी, जहां दर्शकों को हंसी, रोमांच, और भावनाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। डिज्नी (Disney) ने डेस्टिनेशन D23 इवेंट में इसकी घोषणा की, जिसने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।


क्या “Ice Age 6” दे पायेगी “Narsimha” को टक्कर?

Ice Age फ्रेंचाइजी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 3.2 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है। पिछली फिल्म Ice Age: Collision Course ने 2016 में 408.5 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। क्या ‘आइस एज: बॉयलिंग पॉइंट’ (Ice Age: Boiling Point) भारत में ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसे ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? क्यूंकि “महावतार नरसिम्हा” का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 287 करोड़ रुपये रहा है. फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है, यदि Ice Age 6 हिंदी भाषा में रिलीज होगी तो आशा है की ये फिल्म “Mahavatar Narsimha” को टक्कर दे सके. यह सवाल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी “Ice Age 6” ?

आइस एज’ (Ice Age) सीरीज की फिल्में भारत में हिंदी डबिंग के साथ हमेशा लोकप्रिय रही हैं। फैंस को उम्मीद है कि ‘आइस एज 6’ (Ice Age 6) भी हिंदी में रिलीज होगी, ताकि बच्चे और परिवार इसे अपने पसंदीदा किरदारों की मजेदार आवाजों के साथ देख सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *