ICC Men’s ODI World Cup 2023 Time Table में कुछ बदलाव हुआ है, जो क्रिकेट फैंस को मालूम होना चाहिए
World Cup 2023 Schedule In Hindi: दुनिया का मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट टूर्नामेंट यानी कि ICC World Cup 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. हमें मालूम है कि क्रिकेट फैंस से अब वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार नहीं हो पा रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम के दिन भले ही अच्छे नहीं चल रहे हों मगर जनता को पूरा विश्वास है कि अपने होम ग्राउंड में इंडिया इस बात वर्ल्ड चैंपियन होने का ख़िताब हासिल कर ही लेगी।
ICC WC 2023 Host Country
यह पहला मौका है जब ICC WC की मेजबानी का मौका भारत को मिला है. हां-हां भाई पहले भी भारत ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की है मगर तब सभी मैच इंडिया में नहीं हुए थे. इससे पहले जब इंडिया ने वर्ल्ड कप होस्ट किया था तब श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश ने भी कोऑपरेट किया था. लेकिन इस बात ICC World Cup 2023 की होस्टिंग का पूरा दारोमदार भारत पर है और सभी मैच यहीं खेले जाएंगे
ICC WC 2023 Complete Schedule
ICC के कैलेंडर के हिसाब से वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
ICC World Cup 2023 First Match: वर्ल्ड कप का पहला मैच England Vs New Zealand के बीच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा
ICC World Cup India First Match: वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा।
ICC World Cup 2023 India Vs Pakistan Match Date: वर्ल्ड कप में IND Vs PAK का पहला मैच 14 अक्टूबर को शेड्यूल्ड है और अगला मैच 11 नवंबर को हो सकता है
ICC World Cup 2023 Final Date: 15 नवंबर को सेमि फाइनल 1, 16 नवंबर को सेमि फाइनल 2 और 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फ़ाइनल मैच खेला जाएगा.