ICC WC ENG vs NZ Playing 11: इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच आज,पिच रिपोर्ट और जाने प्लेइंग 11

Eng Vs NEZ world cup match

ENG vs NZ Playing 11: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप की विजेता और उपविजेता रहीं है. जो फिर से 13वें सीजन की ओपनिंग मुकाबले में आमने-सामने होगी। यह मुकाबला टूर्नामेंट की दिशा तय करेगा। 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल शानदार रहा. शायद वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे रोमांचित मैच था. इस मुकाबले में किस्मत ने अहम भूमिका निभाई थी, और मेजबान इंग्लैंड विजेता रहा. न्यूज़ीलैंड टीम 2015 का फाइनल भी हार गई थी. टीम कई बार की फाइनलिस्ट रही है जो वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला वर्ल्ड टाइटल चाहती है.

बहरहाल इंग्लैंड के क्रिकेटर्स की एक सुनहरी पीढ़ी जिसने सफेद गेंद के गेम को बदल कर रख दिया है. वह इस मुकाबले में आक्रामक शुरूआत करने के इरादे से उतरेगी। वहीं उसकी विरोधी न्यूजीलैंड के सामने सबसे बड़ी चिंता चोट की है. कप्तान केन विलियमसन सहित प्रमुख तेज गेंदबाज टीम सऊदी चोट से जूझ रहे हैं. विलियमसन और टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज सऊदी ओपनिंग मैच में नहीं होंगे। इंग्लैंड ऑलराउंडर बेन स्टॉक भी चोटिल है.

बल्लेबाज की मददगार होती है अहमदाबाद की पिच

अहमदाबाद की पिच बैटिंग के लिए मददगार होती है. इंग्लैंड के पास बिस्फोटक बैटिंग लाइनअप है. टीम के पास लिविंगस्टन, बेयरस्टो और हेरि ब्रुक जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ रूट और मलान जैसे पारंपरिक बल्लेबाज भी है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का अनुभव भी भरपूर है. तेज गेंदबाज मार्क वुड की रफ्तार से भी मदद मिलेगी। लेग स्पिनर आदिल रशीद भी अहम भूमिका निभाएंगे। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के ओपनर कन्वे के अलावा मिचेल का फॉर्म आत्मविश्वास देगा। कार्यवाहक कप्तान लाथम का कमजोर फॉर्म चिंता का विषय हो सकता है. नीशम और फिलिप्स हार्ड हिटर है.

वेदर रिपोर्ट: आसमान में धुप रहेगी, बारिश की आशंका नहीं

ओपनिंग मैच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। मौसम यहाँ का साफ रहेगा धुप खिली रहेगी। बारिश का आशंका नहीं है.

न्यूजीलैंड का एक्स फैक्टर

डेरिल मिचेल किसी भी नंबर पर खेलने में माहिर हैं. ऑलराउंडर मिशेल इस साल 16 पारियों में 43 की औसत से 652 रन बना चुके हैं। और मात्र 21 की औसत से 9 विकेट भी चटका चुके हैं. नंबर तीन से नंबर 7 तक किसी भी पोजीशन में बल्लेबाजी कर लेते हैं. पिछली आठ पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक मार चुके हैं. वे किफ़ायती गेंदबाजी के लिए भी पहचाने जाते हैं. तीन बार तो साथ-साथ ओवर तक डाल चुके हैं. और हर बार 6 रन प्रति ओवर से कम दिए हैं।

इंग्लैंड का गेम चेंजर

जोस बटलर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टीम को पिछले साल T20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. 142 वनडे पारियों में 4823 रन बना चुके हैं. सीजन में 5 हजारी भी बन सकते हैं. ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज होंगे बटलर, पिछली सात परियों से ताबड़तोड़ मूड में है.


वनडे में एकदम बराबरी पर खड़ी है दोनों टीम


वनडे का रिकॉर्ड: कुल मैच 95, इंग्लैंड जीता 44, न्यूजीलैंड जीता 44, 2 मैच टाई और 5 बेनजिता।
वर्ल्ड कप की रिकॉर्ड: कुल मैच 10 इंग्लैंड जीत 4, न्यूजीलैंड जीत 5, एक टाई रहा.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम/मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *