टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC TEST RANKING 2025) में रवींद्र जड़ेजा शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन दूसरे स्थान पर हैं
ICC TEST RANKING 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 907 रेटिंग अंक पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आईसीसी ने बुधवार को रैंकिंग जारी की, जिसमें उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने पिछले हफ्ते 904 रेटिंग के साथ रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अश्विन को दिसंबर 2016 में इतने रेटिंग प्वाइंट मिले थे। वहीं, यशस्वी जयसवाल ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। वह नंबर-4 पर पहुंच गए हैं।
बूम बूम बुमराह का खौफ कायम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार शुरुआती मैचों में 30 विकेट लिए हैं। उनका औसत भी 12.83 का रहा है। बुमराह टेस्ट रैंकिंग में लगातार टॉप पर बने हुए हैं। तो वही इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 843 अंकों के साथ दूसरी स्थान पर हैं। उनके ही हमवतन और टीम के कप्तान पैट कमिंस 837 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें- SHARDUL THAKUR: चयनकर्ताओं को नजरअंदाज करने की कीमत दिखाई!
ICC TEST RANKING 2025 में जायसवाल हुए यशस्वी
बैंटिंग की रैंक में मेलबर्न में दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल 854 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। चौथी रैंकिंग हासिल करते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पछाड़ा है। टेस्ट बैंटिंग रैंक में इंग्लैंड के जो रूट पहले स्थान पर कायम हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लिश ऑलराउंडर हैरी ब्रूक हैं।
सर जडेजा ICC TEST RANKING 2025 में जलवा कायम
टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC TEST RANKING 2025) में रवींद्र जड़ेजा शीर्ष पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के मेहदी हसन दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को चार स्थान का फायदा हुआ है। वह तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन हैं।