ICC Rankings: ICC की T20 की नई रैंकिग जारी हो गयी है। रैंकिंग की टॉप 10 की लिस्ट में भारत के तीन बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। लिस्ट में पाकिस्तान के भी दो बल्लेबाज़ों बाबर आज़म और रिज़वान का नाम भी शामिल है जो भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के नीचे हैं। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ ट्राविस हेड का नाम रैंकिंग में सबसे ऊपर है।
बाबर और रिजवान से आगे सूर्यकुमार और यशस्वी ;
भारत और श्रीलंका के साथ की सीरीज़ की जीत के बाद अब ICC ने T20 रैंकिंग जारी कर दी है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबज़ रिज़वान और बाबर से आगे भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव हैं। रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव का नाम दुसरे नंबर पर और यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आज़म का नाम लिस्ट में पांचवे और रिज़वान का नाम छटवें नंबर पर है। पिछले बार की रैंकिंग में पाकिस्तानी दोनों ही खिलाडी के नाम इस बार से लिस्ट में ऊपर थे।
ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड सबसे आगे ;
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक खिलाडी ट्रेविस हेड का नाम ICC ने T20 की लिस्ट में सबसे ऊपर है यानि उनका नाम पहले स्थान पर है। ट्रेविस हेड को 844 की रेटिंग देकर पहले स्थान में रखा गया है। IPL में अपनी बल्लेबाज़ी का परचम लहराने वाले ट्राविस हेड ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खलाड़ी हैं जो टीम को कभी निराश नहीं करते है। हेड की शानदार बल्लेबाज़ी से उनको सबसे ज्यादा रेटिंग दी गयी है 844 रेटिंग आस-पास कोई दूसरा खिलाडी नहीं है।
टॉप 10 लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल ;
ICC की T20 रैंकिंग की लिस्ट में सूर्यकुमार और यशस्वी जायसवाल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है। लिस्ट में इनका नाम आठवें नंबर पर है, जिनको 664 की रेटिंग दी गयी है। लिस्ट में टॉप 20 नामों की बात करे तो भारत के इन तीन खिलाडियों के अलावा किसी बल्लेबाज़ का नाम नहीं है।
ICC ने T20 की रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज़ों के नाम ;
पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ट्राविस हेड का नाम है। दुसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम है, उनके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ साल्ट का नाम है जिनको 797 की रेटिंग दी गयी है। चौथे नंबर पर नाम आता है यशस्वी जायसवाल का इसके बाद पांचवे नंबर पर नाम आता है पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का जिनको 755 की रेटिंग दी गयी है। बाबर के बाद छटवें नंबर पर रिज़वान हैं जिनको 746 की रेटिंग मिली है। सातवें नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर आते हैं। बटलर के बाद आठवें नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिस्ट में शामिल है। नौवे और दसवे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ के किंग और चार्ल्स का नाम शामिल है।