आईसीसी की ताजा रैंकिंग (ICC RANKING) में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस चौथे और श्रीलंका के पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा पांचवें स्थान पर हैं,
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग (ICC RANKING) जारी की है। भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा लगातार दो शतक लगाकर 69 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तिलक पहली बार टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
धुंवाधार प्रदर्शन की बदौलत टॉपर पर
वहीं, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका में भारत की हालिया सीरीज के दौरान कुछ अच्छी पारियां खेलीं। हार्दिक ने लिविंगस्टोन के अलावा नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ा। इस सीरीज में 31 साल के हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था। चार मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हार्दिक ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं चौथे और निर्णायक टी20 मैच में हार्दिक पांडया ने 8 रन देकर एक विकेट लिया था। इसकी बदौलत भारत सीरीज 3-1 से जीतने में सफल रहा।
ICC RANKING की सूची में बादशाहत
यह दूसरी बार है जब हार्दिक टी20 ऑलराउंडरों की सूची में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचे हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग (ICC RANKING) में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस चौथे और श्रीलंका के पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा पांचवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और उभरते युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को लगातार दो शतकों से काफी फायदा हुआ। वह 280 रन के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
ICC RANKING में कई खिलाड़ियों की रैकिंग बदली
उन्होंने 69 स्थान की लंबी छलांग (ICC RANKING) लगाई है। वह वर्तमान में टी20 में भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। पहले स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और दूसरे स्थान पर रहे इंग्लैंड के फिल साल्ट के बाद। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे एक स्थान पीछे यानी चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
यह भी पढ़ें- BORDER-GAVASKAR TROPHY: दादा ने दी RICKY PONTING को “GAMBHIR” सलाह!