ICC RANKING: T20 रैकिंग की टॉप थ्री लिस्ट में शर्मा जी के लड़के का ‘अभिषेक’!

टी20 गेंदबाजों (ICC RANKING) में भारत के वरुण चक्रवर्ती को भी फायदा हुआ है, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वरुण प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे

NEW DELHI: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग (ICC RANKING) में भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने लंबी छलांग लगाई है। वह बल्लेबाजों में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में बेहतरीन शतक लगाया था। इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला और उन्होंने 38 पायदान की छलांग लगाई।

ट्रैविस हेड टॉप पर

अभिषेक के दूसरे स्थान पर पहुंचने के कारण तिलक को अपना स्थान गंवाना पड़ा। तिलक एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर पहुंच गये। टी20 बल्लेबाजों (ICC RANKING) में ट्रैविस हेड टॉप पर बने हुए हैं। हेड के 855 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं अभिषेक के 829 रेटिंग प्वाइंट और तिलक के 803 रेटिंग प्वाइंट हैं। चौथे नंबर पर 798 रेटिंग प्वाइंट के साथ फिल साल्ट हैं और पांचवें नंबर पर 738 रेटिंग प्वाइंट के साथ भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। इसके बाद जोस बटलर, बाबर आजम, पथुम निसांका, मोहम्मद रिजवान और कुसल परेरा आते हैं।

यह भी पढ़ें- RONALDO BIRTHDAY: अपने बर्थडे पर खुद को बताया सर्वश्रेष्ठ, कहा- मैं फुटबॉल में सब कुछ,,,,

ICC RANKING में कौन कहां पहुंचा

अभिषेक की बढ़त से सभी एक स्थान गिरकर नौवें पायदान पर पहुंच गये हैं। वहीं, भारत के यशस्वी जयसवाल तीन स्थान के नुकसान के साथ टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। उनकी मौजूदा रैंकिंग 12 है। अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में 54 गेंदों पर 13 छक्कों की मदद से 135 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर 4-1 से सीरीज जीत दर्ज की। अभिषेक शीर्ष स्थान पर काबिज हेड से सिर्फ 26 रेटिंग अंक पीछे हैं।

गेंदबाजों की भी ICC RANKING जारी

वहीं टी20 गेंदबाजों (ICC RANKING) में भारत के वरुण चक्रवर्ती को भी फायदा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वरुण प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। वह 14 विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जगह दी गई है। अब वरुण टी20 में तीन स्थान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके और इंग्लैंड के आदिल राशिद के रेटिंग अंक समान हैं। दोनों के 705-705 रेटिंग अंक हैं। टी20 बॉलिंग रैंकिंग में वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 707 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *