ICC Highest Batsman Ranking| Abhishek Sharma ने रचा ICC Ranking का इतिहास, बने No 1 T20 batsman

ICC Highest Batsman Ranking In Hindi

ICC Highest Batsman Ranking In Hindi | भारतीय युवा क्रिकेटर Abhishek Sharma ने T20 International cricket में इतिहास रच दिया है। International Cricket Council (ICC) की ताज़ा T20 batting rankings में Abhishek ने पहला स्थान हासिल करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Abhishek Sharma को ICC की तरफ से 931 rating points दिए गए हैं, जो t20 cricket के इतिहास में अब तक का सबसे ऊँचा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के दाविद मालान के नाम था, जिन्होंने साल 2020 में 919 अंक प्राप्त किए थे।

T20 World Cup 2026 Schedule: IND VS PAK Match! फिर होगी जोरदार भिड़ंत..

Abhishek ने यह शानदार उपलब्धि हाल ही में संपन्न Asia Cup 2025 में शानदार परफॉरमेंस की बदौलत हासिल की। उन्होंने सात मैचों में कुल 314 रन बनाए और 44.85 के औसत के साथ टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। इस परफॉरमेंस ने उन्हें रैंकिंग में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गजों से भी आगे पहुंचा दिया।

इस रिकॉर्ड के साथ Abhishek Sharma अब इंग्लैंड के फिल सॉल्ट से पूरे 82 अंक आगे निकल गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पछाड़ते हुए पाकिस्तान के सैम अयूब टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुँच गए हैं। गेंदबाज़ी में इंडियन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टॉप रैंक बरकरार रखी है।

India vs Pakistan : पाकिस्तान को दोबारा पछाड़ने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, कोलंबो में होगा आमना सामना

Abhishek की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी गर्व का पल है। उनकी बैटिंग स्टाइल और निरंतर परफॉरमेंस यह साबित कर रहे हैं कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए t20 cricket में सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अभिषेक इसी लय में खेलते रहे, तो भविष्य में उन्हें और भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *