Site icon SHABD SANCHI

ICC Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Injury | रोहित इंजर्ड, अब मैच नहीं खेलेंगे !

ICC Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025 | Rohit Sharma Injured | IND vs NZ | Shubman Gill | Virat Kohli | चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है, टीम इंडिया ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को बैक टू बैक हराकर 4 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं और सेमि फाइनल्स के लिए जगह बना ली है. जबकि चैम्पियनस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान अब इस टूर्नामेंट से आउट हो चुका है, उसे किसी तरह एक पॉइंट मिल गए क्योंकी गुरुवार, 27 फरवरी को बांग्लादेश के साथ तय मैच, बारिश में धुल गया इसी लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान को एक एक पॉइंट मिल गए. अब टीम इंडिया का नूजीलैंड के साथ एक मैच होना बाकी है, मगर इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

ICC Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Injury

सेमि फाइनल्स से पहले होने वाला इंडिया vs नूजीलैंड मैच 2 मार्च को होना है, दोनों टीमों के इक्वल पॉइंट्स हैं और ये मैच टक्कर का होने वाला है.

लेकिन रोहित शर्मा का इस मैच में पार्टिसिपेट करना मुश्किल लग रहा है क्योंकी वे इंडिया vs पाकिस्तान मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जब पाकिस्तान के बल्लेबाज़ मैदान में थे तब कुछ देर के लिए रोहित, ड्रेसिंग रूम में भी चले गए थे. हालांकि वे वापस मैदान में लौट भी आए थे मगर उन्हें आराम नहीं मिला है।

BJP National President | कौन होगा बीजेपी का नेशनल प्रेजिडेंट?

रोहित शर्मा बुधवार को टीम के साथ प्रैक्टिस में भी नहीं शामिल हुए, वे मैदान में मौजूद थे मगर उन्होंने कोई प्रैक्टिस नहीं की, इसी लिए ऐसा कहा जा रहा है कि अभी वे अपनी चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं और नूजीलैंड के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतरने वाले।

वैसे इस प्रैकिटस में शुभमण गिल भी नज़र नहीं आए, रिपोर्ट्स की माने तो गिल की तबियत खराब है, इसी लिए वह रेस्ट कर रहे हैं. अगर उनकी तबियत में सुधार नहीं होता है तो वह भी प्लेयिंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया के कैप्टन और वाइस कैप्टन, दोनों के ही नूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने की उम्मीद कम ही लगाई जा रही है.

ICC Champions Trophy 2025 | Rohit Sharma Injured | IND vs NZ | Shubman Gill | Virat Kohli

Exit mobile version