Site icon SHABD SANCHI

ICC Champions Trophy 2025: एक बार फिर BCCI और PCB आमने-सामने, नहीं होगा भारत पाक मैच?

2025 में आयोजित हो रहे ICC Champions Trophy की मेजबानी पकिस्तान को सौंपी गयी है. ऐसे में ये सवाल बेहद अहम् हो जाता है की क्या भारतीय क्रिकेट टीम ICC tournament खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं।

ICC Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने एक बार फिर Champions Trophy आयोजित करने की घोषणा कर दी है. लेकिन ये चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ की इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पकिस्तान कर रहा है. भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानी BCCI और पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर आमने सामने आ गए है. इस बार की जंग ICC Champions Trophy 2025 के आयोजन और इसमें भारत की प्रतिभागिता को लेकर है.

पाकिस्तान को मेजबानी मिलने के बाद ये बड़ा सवाल है कि, क्या भारत पाकिस्तान में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में भाग लेना?

भारत-पकिस्तान पिछले कईं सालों से राजनैतिक मतभेद के कारण के एक दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेल रहें हैं. दोनों देशों के बीच कईं वर्षों से कोई द्धिपक्षीय मैच भी नहीं खेला गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पकिस्तान जायेगा भारत?

हाल ही में खत्म हुए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन भारत ने वहां जाकर खेलने से इंकार कर दिया, जिसके बाद इसके आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान के साथ साथ श्री लंका को भी दी गयी. इस दौरान भारत के सरे मैच श्री लंका में आयोजित किये गए.

इसके बाद भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने खेलने से मन कर दिया था पर इसका कोई असर नहीं दिखा, उन्हें भारत आकर विश्व कप के मैच खेलने पड़ रहें हैं.

अब बारी चैंपियंस ट्रॉफी की है, ICC ने पाकिस्तान में इसके आयोजन की आधिकारिक घोषणा कर दी है. ICC के प्रवक्ता ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया की पुरुष विश्व कप की शीर्ष सात टीमें इसका हिस्सा होंगी।

अब ये देखना दिलचस्प होगा की भारत इस आयोजन में जाने को लेकर क्या निर्णय लेता है, या एशिया कप की तरह ही इस बार भी ICC अपने निर्णय से पीछे हट दो देशों को इसकी मेजबानी सौंपती है या नहीं।

Exit mobile version