Ibrahim Ali Khan Movie: बॉलीवुड के उभरते सितारे इब्राहिम अली खान मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह के बेटे हैं। जो हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म नादानियां के लिए काफी चर्चा में हैं। नादानियां फिल्म के माध्यम से इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। इसी क्रम में Ibrahim ali khan के बर्थडे के दिन ही नादानियां की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इब्राहिम अली खान के लिए यह कार्यक्रम अब डबल स्पेशल हो गया जहां वे अपने 24th बर्थडे और अपनी पहली फिल्म की स्क्रीनिंग एंजॉय करते हुए दिखाई दिए।

Nadaniyan की स्क्रीनिंग और Ibrahim Ali Khan का 24 वां जन्मदिन
बात करें, स्क्रीनिंग की तो फ़िल्म की स्क्रीनिंग की तैयारी काफी शानदार तरीके से की गई थी।मुंबई के फेमस थिएटर में काफी बड़े स्टेज और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं/अभिनेतत्रियों के बीच स्क्रीनिंग को लांच किया गया था। इस मौके पर Ibrahim ali khan का पूरा परिवार ज़खुशी कपूर का पूरा परिवार, करीना कपूर, करण जौहर, करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे ,बोनी कपूर और रेखा जैसे सितारे मौजूद थे।
परिवार और मित्रों ने की फ़िल्म में Ibrahim ali khan की एक्टिंग की तारीफ
Ibrahim Ali Khan का बर्थडे पूरी तरह से बेस्ट एंड लाइफटाइम मोमेंट बन गया जहां फिल्म की स्क्रीनिंग और बर्थडे प्रोग्राम एक साथ मनाया गया। इब्राहिम अली खान की सबसे बड़ी चीयर लीडर इस दौरान उनकी बहन सारा अली खान रही जो भाई के लिए सबसे ज्यादा खुश दिखाई दीं। वहीं करीना कपूर ने भी इब्राहिम अली खान की काफी तारीफ की। स्क्रीनिंग के मौके पर इब्राहिम अली खान बिल्कुल अपने पिता सैफ अली खान की तरह दिखाई दे रहे थे। लोगों ने इस मौके पर पिता पुत्र की इस जोड़ी को काफी सराहा । वहीं स्क्रीनिंग के दौरान आए हुए सितारों के स्टाइलिश लुक को भी पैप्स ने अपने कमरे में कैद कर लिया।
नादानियां फिल्म की पहली झलक
Ibrahim Ali Khan और खुशी कपूर की डेब्यू मूवी नादानियाँ पहली झलक 5 मार्च 2025 को स्क्रीनिंग के दौरान दिखाई गई । फिल्म में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं, जो एक यंग लड़की और यंग लड़के की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दर्शाता है। इस फिल्म में इब्राहिम अली खान ने एक मासूम जिंदादिल लड़के का किरदार निभाया है और खुशी कपूर ने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो बॉयफ्रेंड किराए पर खरीदती हैं। सोशल मीडिया पर इब्राहिम की इस फिल्म की स्क्रीनिंग और बर्थडे पार्टी की चर्चाएं काफी तेज रही। सोशल मीडिया पर फैंस ने इब्राहिम को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और इंस्टाग्राम पर #IbrahimAliKhanऔर #nadaniyan के हैश टैग ट्रेंड किये गए।