Site icon SHABD SANCHI

Khushi Kapoor के साथ फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू करने जा रहे हैं Ibrahim Ali Khan, सामने आया फर्स्ट लुक पोस्टर

Ibrahim Ali Khan is making his Bollywood debut with Khushi Kapoor

Ibrahim Ali Khan is making his Bollywood debut with Khushi Kapoor

Ibrahim Ali Khan is making his Bollywood debut with Khushi Kapoor: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) एक नई शुरुआत की ओर बढ़ चुके हैं। अपने माता-पिता के करियर की राह पर चलते हुए इब्राहिम अली खान ने फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया है। काफी समय से लोग सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित थे, वहीं अब सबकी उत्सुकता को देखते हुए इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) अपनी पहली फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू की खबर मशहूर फिल्ममेकर और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की है।

इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं इब्राहिम अली खान

आपको बता दें कि, सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अपनी पहली फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू कर रहे हैं। वह आने वाली रोमांटिक नेटफ्लिक्स फिल्म में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इब्राहिम को कोई और नहीं बल्कि मशहूर करण जौहर अपनी फिल्म से लॉन्च कर रहे हैं। करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फिल्म ‘नादानियां’ का पहला पोस्टर लुक शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, ‘हर लव स्टोरी में थोड़ा भोलापन होता है। #नादानियां। मुख्य भूमिकाओं में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को पेश करते हुए! जल्द ही आ रही है ‘नादानियां’, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर’।

फिल्म में दिखेंगे ये सितारे

करण जौहर द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा से भरपूर कहानी होगी, जिसमें प्यार, पागलपन और मासूमियत का जादू दिखाया जाएगा। हालांकि, फिल्म ‘नादानियां’ की रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया गया है, लेकिन फैन्स इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और खुशी कपूर के अलावा सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज और महिमा चौधरी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे। वहीं, बतौर डायरेक्टर फिल्म में शौना गौतम ने भी कदम रखा है, जो इससे पहले ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं। ‘नादानियां’ इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म है और इसी के साथ वह अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी कर रहे हैं।

Exit mobile version