Site icon SHABD SANCHI

IBPS RRB Results 2024 : आईबीपीएस ऑफिस अटेंडेंट, ऑफिसर स्केल 1 का प्रीलिम्स का परिणाम जल्द होगा घोषित।

IBPS RRB Results 2024 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 3 अगस्त से 18 अगस्त तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसके बाद अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

अगस्त/सितंबर थी संभावित तिथि। IBPS RRB Results 2024

आईबीपीएस द्वारा रिजल्ट जारी करने की संभावित तिथि अगस्त/सितंबर 2024 तय की गई थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं।

इन स्टेप से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

1: आईबीपीएस रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

3: इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालकर लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।

4: अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

इन तारीखों पर होगी मुख्य परीक्षा

प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। आईबीपीएस की ओर से मुख्य परीक्षा का शेड्यूल (अस्थायी) जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा, ऑफिसर स्केल 2 और 3 (एकल परीक्षा) 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर 2024 को आयोजित होना प्रस्तावित है। आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 9995 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Read Also : HPSC Requirement : हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर निकली भर्ती , ऐसे करें आवेदन।

Exit mobile version