MP: प्रीति मैथिल ट्राइफेड में डिप्टी जीएम नियुक्त, एमपी कैडर की दूसरी महिला IAS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

preeti maithil Nayak

IAS Preeti Maithil News: प्रीति मैथिल मंडला, सागर और रीवा में कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा, वे मुख्यमंत्री सचिवालय, किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग में संचालक और अपर सचिव के पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

IAS Preeti Maithil News: मध्य प्रदेश (एमपी) कैडर की 2009 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति मैथिल को ट्राइबल को-आपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (ट्राइफेड) में डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है। वह सूफिया फारुकी वली के बाद एमपी कैडर की दूसरी महिला आईएएस अधिकारी हैं, जो भोपाल में रहकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्य करेंगी। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने एमपी के मुख्य सचिव को निर्देश जारी कर मैथिल को तीन सप्ताह में जॉइन करने के लिए कहा है।

प्रीति मैथिल मंडला, सागर और रीवा में कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा, वे मुख्यमंत्री सचिवालय, किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग में संचालक और अपर सचिव के पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

सूफिया फारुकी वली बनीं भारतीय खाद्य निगम में जीएम

इसी बैच की एक अन्य आईएएस अधिकारी सूफिया फारुकी वली को दस दिन पहले भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एमपी रीजन में जनरल मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

कई एमपी कैडर अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

इससे पहले मार्च 2025 में प्रियंका दास, पंकज जैन, प्रवीण सिंह अधयक, अगस्त में तन्वी सुंद्रियाल और सितंबर में नीरज कुमार सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया जा चुका है। वर्तमान में एमपी कैडर के छह अधिकारी केंद्रीय मंत्रियों के विशेष सहायक के रूप में कार्यरत हैं, जिनमें से अधिकांश की नियुक्ति 2024 में की गई है।

जनगणना निदेशक का पद रिक्त

एमपी कैडर की आईएएस अधिकारी और जनगणना निदेशक भावना वालिम्बे पिछले माह रिटायर हो गई हैं, जिसके बाद यह पद दस दिनों से रिक्त है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रस्तावित पैनल के आधार पर जल्द ही इस पद पर किसी एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *