एमपी में आईएएस अफसर ने युवक को जड़ा थप्पड़, पुजारी को दी ऐसी धमकी, वीडियों वायरल

नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर जिले से एक वीडियों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें जिला पंचायत सीईओ आईएएस गजेंद्र नागेश एक युवक को थप्पड़ लगाते हुए न सिर्फ कैमरे में कैद हो गए बल्कि पुजारी का आरोप है कि उन्हे धमकी भी दिए है। आरोप है कि अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है।

पेशान करने से नाराज हुए अफसर

घटना बरमान रेत घाट की है। यहां घाट के पास जनरल स्टोर चलाने वाले ब्रजेश नौरिया तट के पीछे पेशाब करने गए थे। इसी दौरान सीईओ वहां पहुंचे और नाराज हो गए। आरोप है कि उन्होंने चालानी कार्रवाई करने की बजाय युवक को दो-तीन थप्पड़ मारे और दुकान तुड़वाने के साथ दोबारा घाट पर न दिखने की धमकी दी।

पुजारी नाराज

कथा-पूजन कराने वाले पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा कहना था कि जब उन्होंने घाट क्षेत्र में सुलभ शौचालय नहीं होने की बात कही, तो अधिकारी भड़क गए। आरोप है कि सीईओ ने उनके साथ गाली-गलौज की और कहा कि “तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो उतना ही अंदर करवा दूंगा।” पुजारी का कहना है कि उन्हें दंड बैठक लगाने के लिए भी मजबूर किया गया। मामला सामने आने के बाद पुजारी और ब्राह्मण समाज में नाराजगी जताजे हुए जांच-कार्रवाई की मांग किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *