Site icon SHABD SANCHI

यूपी के रिटायर IAS की बेटी ने किया सुसाइड

up ias news

up ias news

IAS Mohammad Mustafa: पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जेपी विशटाउन सोसाइटी में रहने वाली रिधा मुस्तफा का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। 3 दिन पहले ही डिस्चार्ज होकर आई थीं। मानसिक रूप से वह परेशान चल रही थीं। रविवार को 29वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया।

IAS Mohammad Mustafa: यूपी के रिटायर्ड IAS मोहम्मद मुस्तफा की बेटी रिधा मुस्तफा (24) ने नोएडा में 29वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी की है। पुलिस CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जेपी विशटाउन सोसाइटी में रहने वाली रिधा मुस्तफा का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। 3 दिन पहले ही डिस्चार्ज होकर आई थीं। मानसिक रूप से वह परेशान चल रही थीं। रविवार को 29वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। हादसे के वक्त सोसाइटी में तैनात गार्ड से पूछताछ की जा रही है। अभी सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है।

राजा भैया पर कार्रवाई से चर्चा में रहे मोहम्मद मुस्तफा

प्रयागराज निवासी मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के IAS अधिकारी हैं। मुस्तफा उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित IAS अधिकारी रहे हैं। वह मायावती सरकार में रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर काफी चर्चाओं में आए थे। उन्होंने राजा भैया के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। तालाब तक खुदवाया था, जहां मगरमच्छ रखने की बात सामने आई थी।

मोहम्मद मुस्तफा का करियर

नौकरी जॉइन करने के बाद उनकी पहली नियुक्ति असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हुई थी। इस पद पर 4 महीने ट्रेनिंग के बाद वह साल 1997 तक बलिया में रहे। इसके बाद वह ट्रेनिंग के दूसरे फेज के लिए देहरादून गए। दो महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें 1997 में ही मिर्जापुर का जॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया। साल 2002 में पहली बार मुस्तफा कानपुर देहात के DM बने और 1 महीने बाद ही उन्हें शिक्षा विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई। नवंबर 2002 में मोहम्मद मुस्तफा को प्रतापगढ़ का DM बनाया गया। वह रामपुर, फतेहपुर, बलरामपुर में भी जिलाधिकारी और कलेक्टर रहे। वह 4 महीनों के लिए साल 2011 में झांसी डिवीजन के कमिश्नर रहे। मुस्तफा 2012 से 2020 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे। रिधा के पिता मोहम्मद मुस्तफा ने इसी साल जून में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।

Exit mobile version