भोपाल। आईएएस संतोष वर्मा का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश की ही आईएएस अफसर मीनाक्षी सिंह का जाति को लेकर एक विवादित बयान वायरल हो रहा है। अजाक्स के सम्मेलन को वे सम्बोधित करते हुए कह रही है कि हमें जातिवादी होना होगा। साथ ही अपने बच्चों को बताना होगा कि हम आदिवासी जाति से हैं, दरअसल भोपाल के अंबेडकर पार्क में पिछले दिनों आयोजित अजाक्स के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मीनाक्षी सिंह का यह वीडियों बताया जा रहा है।
बच्चो को बतानी होगी जाति
मीनाक्षी सिंह ने कहा कि संगठन को केवल मंच तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि इसे समाज और परिवार तक ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने की शुरुआत घर से होती है और इसके लिए बच्चों को यह बताया जाना चाहिए कि वे किस समुदाय से आते हैं। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि बच्चों को यह जानकारी होनी चाहिए कि वे आदिवासी या एससी समुदाय से जुड़े हैं और अपनी जातिगत पहचान को समझना जरूरी है।
अब पहचाननी होगी जाति
आईएएस मीनाक्षी सिंह ने अपने भाषण में यही तक नही रूकी और उन्होने कहा कि वर्तमान समय में जातिगत पहचान को लेकर सजग रहना आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाज में आज भी उपनाम देखकर भेदभाव किया जाता है। ऐसे में अपने समाज के लोगों को पहचानना और एक-दूसरे का सहयोग करना जरूरी हो गया है। उनका कहना था कि समाज के भीतर एकजुटता तभी आएगी, जब लोग खुलकर अपनी पहचान स्वीकार करेंगे और एक-दूसरे के साथ खड़े होंगे।
बेहिचक करें मुलाकात
आईएएस अफसर मीनाक्षी सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग अधिकारियों से मिलने में डरे नही बल्कि बेहिचक अपनी बात रखें। उन्होने लोगों से अपील की कि भोपाल आने पर वे उनसे बिना किसी संकोच के मुलाकात करें, चाहे कोई समस्या हो या न हो। संवाद से ही समाज के लिए बेहतर काम किया जा सकता है, हांलाकि वायरल वीडियों मामले में मीनाक्षी सिंह की ओर से अभी कोई अधिकारिक रूप से बयान सामने नही आया है।
कौन है आईएएस मीनाक्षी सिंह
ज्ञात हो कि मीनाक्षी 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह प्रमोट होकर आईएएस बनी हैं। अभी आदिम जनजाति विभाग में उपसचिव हैं। साथ ही अजाक्स से भी जुड़ी हुई हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
