इतने धनवान है आईएएस, रीवा कमिश्नर के पास 2.17 करोड़ की प्रापर्टी, कलेक्टर प्रतिभा के पास न जमीन न मकान

रीवा। मध्यप्रदेश के आईएएस अफसरों ने केन्द्र सरकार के पास अपनी प्रापर्टी का जो बायोडाटा प्रस्तुत किया है। उसके तहत रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने तकरीबन 2.17 करोड़ की प्रापर्टी की जानकारी दिए है। उनके पास धार जिले में कृषि भूमि, भोपाल में प्लाट एवं इंदौर में मकान है। शहडोल कमिश्नर सुरभि गुप्ता के द्वारा 98 लाख की प्रापर्टी बताई गई है। उनके पास भोपाल में 3 प्लाट एवं जबलपुर में एक मकान है।

रीवा कलेक्टर के पास न मकान न जमीन

आईएएस अफसरों में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के पास न तो जमीन है और न ही उन्होने अपने सपनों का अभी तक कोई घर बना पाई है। मउगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने तकरीबन 65 लाख की प्रापर्टी बताई है। भोपाल, जबलपुर एवं छतरपुर में उनका फ्लैट है। सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने जो सम्पत्ति सरकार को बताए है उनमें महोबा में तीन मकान एवं 2 कृर्षि भूमि तथा भोपाल में उनका फ्लैट है। शहडोल कलेक्टर केदार सिंह के पास 60 लाख की प्रापर्टी है। भोपाल में कृर्षि भूमि, सिहोर में फ्लैट, भिंड़, अशोक नगर, इंदौर में मकान है। सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के पास यूपी के रायबरेली में 2 कृर्षि भूमि प्रापर्टी में बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *