IAS-IPS Vacant Posts 2023: देश में IAS-IPS जैसे टॉप लेवल अफसरों के कितने पद खाली हैं? 

UPSC VACANT POST 2023

हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में IAS, IPS, IRS और IFS के खाली पदों की जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है

Vacant Post Of IAS-IPS 2023: UPSC के तहत होने वाली IAS, IPS, IRS और IFS भर्ती परीक्षा की तैयारी करते-करते उम्मीदवार अपनी आधी जवानी झोंक देते हैं. लाखों कैंडिडेट्स सालों तक मेहनत करते हैं और पद टोटल अप्लीकेंट्स के हिसाब से आधा प्रतिशत भी नहीं निकलती हैं. इसी लिए देश में इन टॉप लेवल अधिकारीयों के पद खाली पड़े हैं.

UPSC के कितने पद खाली हैं?

केंद्र सरकार ने हाल ही में सदन में देश में खाली पड़े टॉप लेवल अधिकारीयों के खाली पदों की जानकारी दी है. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री की तरफ से देश में रिक्त पड़े IAS, IPS, IRS और IFS की वेकेंट सीट्स के बारे में डेटा पेश किया है. सरकार ने कहा है कि रिक्त पदों का आना और उन्हें भरना एक निरंतर चलते रहने वाली प्रक्रिया है. केंद्र सरकार खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए शीघ्रता से काम कर रही है. 

सरकार ने UPSC के तहत होने वाली भारतियों में रिक्त पदों की संख्या को भी बढ़ा दिया है. IAS के पद अब 180 कर दिए गए हैं. जबकि 2020 में IPS के पदों को बढ़ाकर 200, IFS की पोस्ट को 150 और इस साल IRS के भरे जाने वाले पदों को बढाकर 301 कर दिया गया है.

IAS, IPS, IRS और IFS के कितने पद खाली हैं? 

वर्तमान में इन टॉप लेवल अधिकारीयों के सैंकड़ों पद रिक्त हैं, जिन्हे UPSC के माध्यम से प्रिलिम्स, मेंस और इंटरव्यू जैसी परीक्षा आयोजित कर भरने की प्रक्रिया अपनाई जाती है। सरकार द्वारा दिए गए इन पोस्ट के रिक्त पदों के ताजा आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं.

IAS Vacant Seats In India: देश में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस यानी IAS के 1365 पद खाली हैं 

IPS Vacant Seats In India: देश में इंडियन पुलिस सर्विस यानी IPS के कुल 703 पद रिक्त हैं

IFS Vacant Seats In India: भारत में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के टोटल 1042 पद खाली हैं 

IRS Vacant Seats In India: भारत में इंडियन रेवेन्यू सर्विस यानी IRS के 301 पद खाली हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *