Site icon SHABD SANCHI

मुंबई में IAS कपल की बेटी ने सरकारी आवास की 10वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह

IAS couple's daughter commits suicide in Mumbai

IAS couple's daughter commits suicide in Mumbai

IAS couple’s daughter commits suicide in Mumbai: मुंबई से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां IAS कपल की 27 साल की बेटी ने सोमवार 3 जून को ख़ुदकुशी कर ली। युवती की शिनाख्त लिपि रस्तोगी के रूप में हुई है। लिपि महाराष्ट्र कैडर के IAS ऑफिसर विकास रस्तोगी और राधिका रस्तोगी की बेटी थी। बतादें कि विकास रस्तोगी शिक्षा विभाग में सचिव हैं वहीं राधिका मुद्रा विभाग में सचिव हैं। बताया जा रहा है कि लिपि एलएलबी की छात्रा थीं। पढ़ाई में अपने परफॉर्मेंस को लेकर टेंशन की वजह से डिप्रेशन में थी। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

Also Read : Amul Milk Price Hike: आम चुनावों के नतीजों से पहले अमूल ने आम आदमी को दिया तगड़ा झटका, बढ़ा दिए दूध के दा

पढ़ाई में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर थी तनाव में
जानकारी के मुताबिक नरीमन पॉइंट स्थित सरकारी आवास में सोमवार की सुबह 4 बजे लिपि ने आत्महत्या की। उसने आवास की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। हालांकि तुरंत उसे जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक लिपि डिप्रेशन में थी। वह सोनीपत हरियाणा में एलएलबी की छात्रा थी और पढ़ाई में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर तनाव में थी। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराने की बात कही है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version