IAS Aarti Dogra: कौन हैं इस आरती डोगरा? जिसने 3 फीट 6 इंच की ऊंचाई से नापा हौसलों का आसमान

IAS Aarti Dogra: आजकल सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया पर आरती डोगरा का नाम काफी चर्चा में है। महज़ 3 फुट 6 इंच की लंबाई वाली आरती डोगरा ने साबित कर दिया है कि मन में आत्मविश्वास हो, सच्ची मेहनत और लगन का साथ हो तो किसी भी प्रकार की शारीरिक कमी इंसान की सफलता में रुकावट नहीं बन सकती।

जी हां, उत्तराखंड के साधारण से परिवार से आने वाली आरती डोगरा ने न केवल IAS की कठिन परीक्षा पास की है बल्कि आज वे 3 जिलों के विभिन्न संवैधानिक पद संभालकर करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है।

आरती डोगरा की प्रारंभिक शिक्षा और जूनून

बात करें आरती डोगरा के बैकग्राउंड की तो आरती डोगरा के पिता सेना में कर्नल रहे हैं और उनकी माता स्कूल में प्रिंसिपल। आरती डोगरा की हाइट बचपन से ही काफी कम रही है इसकी वजह से उन्हें कई बार समाज के तानों का भी सामना करना पड़ा। परंतु उनके माता-पिता ने बेटी की हाइट को कभी भी उसकी कमजोरी नहीं माना बल्कि उसे हमेशा प्रेरित किया।

आरती डोगरा ने देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी की और उसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC में भाग लिया और बिना किसी कोचिंग के 2006 में IAS की परीक्षा पास कर ली। IAS बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग राजस्थान राज्य में हुई यहां से ही उन्होंने अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी।

IAS Aarti Dogra

IAS Aarti Dogra

आरती डोगरा की प्रशासनिक उपलब्धियां

IAS आरती डोगरा के प्रशासनिक कार्य उपलब्धियां की बात करें तो इनका काम करने का तरीका बेहद ही अलग है। इन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को राजस्थान में रहते हुए गांव-गांव में पहुंचाया। इन्होंने ओपन डिफेकेशन फ्री अभियान को राजस्थान के हर जिले में सफलतापूर्वक लागू किया है।

यहां तक की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी आरती डोगरा सक्रिय योगदान दे रही है। आरती डोगरा को वर्तमान में राजस्थान के तीन जिलों का काम संभालना पड़ रहा है और तीनों जिलों में आरती डोगरा ने लोगों को साफ-सफाई और शौचालय के बारे में जागरूक किया है जिससे इन जिलों की कार्य प्रणाली बदल गई है।

आज IAS Aarti Dogra को देखकर हजारों युवाओं को प्रेरणा मिलती है। खास कर ऐसे युवा जो अब तक किसी कारणवश खुद को अलग या कमजोर मानते थे वह भी आरती डोगरा को देखकर प्रेरित हो रहे हैं। आरती डोगरा ने साबित कर दिया है कि शारीरिक कमियों की जीवन में कोई जगह नहीं होती। मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति शारीरिक कमियों से उबर कर न केवल एक प्रशासनिक अधिकारी बन सकता है बल्कि जीवन के हर कदम पर सफलता प्राप्त कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *