Site iconSite icon SHABD SANCHI

मैं मरना पसंद करूंगा, शिवराज ने ऐसा क्यों कहा?

shivraj singhshivraj singh

shivraj singh

Shivraj Singh Chauhan’s resignation: मध्यप्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार 12 दिसंबर को कहा कि मैं बहुत संतुष्ट हूं. साल 2005 में मैं सीएम बना, वह सरकार उमा भारती की मेहनत से बनी थी. मैं संतुष्ट हूं, वर्तमान जीत में केंद्र और राज्य की अन्य योजनाओं लाड़ली बहना का भी योगदान है. ‘मध्यप्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार 12 दिसंबर को कहा कि मैं बहुत संतुष्ट हूं. साल 2005 में मैं सीएम बना, वह सरकार उमा भारती की मेहनत से बनी थी. मैं संतुष्ट हूं, वर्तमान जीत में केंद्र और राज्य की अन्य योजनाओं ‘लाड़ली बहना’ का भी योगदान है.

मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एक बात मै बड़ी विनम्रता से कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर है कि मै मरना पसंद करूंगा। मांगना मेरा काम नहीं है. इसीलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। जो भी पार्टी मुझे काम देगी वो मैं करूंगा। शिवराज ने आगे कहा कि मेरे बारे में मै कभी फैसला नहीं करता न कभी किया है. जो भी फैसले होते हैं वो पार्टी करती है नए मुख्यमंत्री (MP’s New Chief Minister Mohan Yadav) से मैंने सिर्फ एक ही मांग की है कि मुझे पेड़ लगाने दें. समय-समय पर जमीन उपलब्ध कराते रहें।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मै प्रदेश के नए CM और दोनों उपमुख्यमंत्री को (Deputy CM of MP) बहुत-बहुत बधाई देता हूं, उनका अभिनन्दन करता हूं. हमारे वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के अध्यक्ष (MP Assembly Speaker Narendra Singh Tomar) होंगे और उनको भी बधाई देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सभी काम तेजी से पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मैं सदैव उनका सहयोग करता रहूंगा। आज मेरे मन में संतोष का भाव है. साल 2003 में उमा भारती (Uma Bharti जी के नेतृत्व वाली सरकार बनी. 2008 में हमने फिर से सरकार बनाई। इसके बाद 2013 में भी बहुमत से सरकार बनाई। साल 2018 में सीटों के मामले में हम पिछड़ गए थे लेकिन वोट ज्यादा मिले थे.

निवर्तमान मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं, तो मुझे इस बात का संतोष है कि 2023 में फिर भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि जब मध्यप्रदेश हमें मिला था तब यह एक बीमारू और पिछड़े राज्य के रूप में मिला था. इन वर्षों में मुझमें जितना सामर्थ्य था, जितनी क्षमता थी मैंने ईमानदारी से कार्य किया। शिवराज ने कहा कि नई सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी। मैं सदैव सहयोग करूंगा।

Exit mobile version